बरसात की मार से जूझता हिमाचल प्रदेश; कांगड़ा में अब तक 48 की मौत, चंबा तक तबाही का साया
Himachal Pradesh Monsoon Damage: हिमाचल प्रदेश इन दिनों तबाही के मंजर से गुजर रहा है। कांगड़ा जिले में इस बार मानसून ने भारी तबाही मचाई है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बुधवार को बताया कि बारिश शुरू होने के बाद से अब तक जिले को लगभग 463 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सबसे अधिक नुकसान आईपीएच और लोक निर्माण विभाग (PWD) को हुआ है। डीसी के अनुसार, अब तक बरसात के दौरान 48 लोगों की मौत हुई है, जिनमें सड़क हादसों के मामले भी शामिल हैं। जिले में 78 मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, जबकि 530 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि पौंग डैम से सटी 23 पंचायतें प्रभावित हुई हैं, जिनमें फतेहपुर की 6 और इंदौरा की 17 पंचायतें शामिल हैं।
500 लोगों को किया गया अब तक रेस्क्यू
कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने के कारण पहले ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया था। वहीं, जो लोग पीछे रह गए थे, उन्हें NDRF की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। अब तक कुल करीब 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि फतेहपुर और इंदौरा क्षेत्रों में जमीन और फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है, जिसकी फिलहाल आकलन प्रक्रिया जारी है। बताया जा रहा है कि जिले की कई सड़कें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
कांगड़ा की स्थिति नियंत्रण में
धर्मशाला के आसपास सुधेड़ और मैक्लोडगंज की ओर जाने वाले मार्गों को भारी क्षति पहुंची है। प्रशासन इन सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से कर रहा है ताकि भारी वाहनों की आवाजाही जल्द से जल्द बहाल की जा सके। उपायुक्त ने बताया कि राहत और पुनर्निर्माण का कार्य लगातार जारी है और फिलहाल जिला कांगड़ा की स्थिति नियंत्रण में है।
चंबा में धंसी जमीन से अफरातफरी
हाल फिलहाल की जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के बनीखेत क्षेत्र में चंबा-पठानकोट नेशनल हाइवे के पास कई मीटर तक जमीन धंसने से आसपास के घरों को गिरने का खतरा पैदा हो गया है। कई घरों में दरारें आ गई हैं, जिससे लोग अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने लगे हैं। एक फर्नीचर शोरूम को भी एहतियातन खाली कराया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शर्मा ने एचपीयू से मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री की है, करीब 2 साल से टाइम्स नेटवर्क के लिए हिमाचल ब्यूरो के रूप में काम कर रही हैं, 2008 में...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited