मुंबई

Mumbai Bomb Threat Hoax: मुंबई में दो जगहों पर बम धमकी से हड़कंप, पुलिस जांच में नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान

बीती शनिवार की रात मुंबई के दो बड़े जगहों पर बम होने की झूठी धमकी मिली, जिसके बाद कुछ देर तक हालात अफरातफरी वाले रहे। शहर के नायर अस्पताल को लगभग आधी रात को बम की धमकी मिली, अस्पताल प्रशासन को एक धमकी भरा मेल मिला था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने परिसर की जांच की। साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के डोमेस्टिक टर्मिनल में भी बम होने की धमकी मिली। सभी धमकियां झूठी पाई गईं।
mumbai bomb threat

मुंबई के नायर अस्पताल को मिली थी धमकी (चित्र साभार | Nair Hospital Website)

Mumbai Bomb Threat: देश के कई बड़े शहरों में आए दिन ऐसी धमकियां आती हैं, जिसमें किसी सार्वजनिक जगह पर बम होने बात कही जाती है। ऐसी अफवाहें अबतक झूठी ही साबित हुई हैं लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की नाक में दम किए हुए है। शनिवार रात करीब 11 बजे मुंबई के प्रसिद्ध नायर अस्पताल के डीन को एक ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई। जिससे अस्पताल परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। मेल में अस्पताल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं, लेकिन ये मुंबई की इकलौती जगह नहीं थी जहां बम होने की धमकी मिली। इसके साथ ही मुंबई के डॉमेस्टिक सहार एयरपोर्ट, जो छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का घरेलू हवाई अड्डा टर्मिनल है, वहां भी बम होने की धमकी मिली।

नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान

एयरपोर्ट की वेबसाइट पर शनिवार देर रात एक धमकी भरा मेल आया, जिसमें दावा किया गया कि एयरपोर्ट के टॉयलेट में बम रखा गया है। इस सूचना को तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को भेजा गया, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट की गहन तलाशी ली। हालांकि, यहां भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एयरपोर्ट अथॉरिटी और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

अस्पताल में मुंबई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे परिसर की गहन तलाशी ली, लेकिन जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आई। फिलहाल, पुलिस साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी है।

कल गिरफ्तार हुआ था एक आरोपी

फर्जी बम की धमकियों की घटनाएं दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में आजकल आम हो गई हैं। आए दिन इसके निशाने पर दिल्ली के स्कूल होते हैं। शनिवार को ही एक शख्स को मुंबई में विस्फोट और आतंकी हमले की झूठी धमकी देने के आरोप में नोएडा से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी की पहचान अश्विनी नामक युवक के रूप में हुई, जिसे नोएडा पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए मुंबई पुलिस को सौंप दिया।

आतंकी हमले की दी थी झूठी धमकी

पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले एक अज्ञात नंबर से ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप मैसेज मिला था, जिसमें दावा किया गया था कि लश्कर-ए-जिहादी संगठन के 14 आतंकी मुंबई में घुस चुके हैं, और उन्होंने 34 वाहनों में करीब 400 किलो आरडीएक्स लगाकर बड़े विस्फोट की साजिश रची है। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और संभावित खतरे को लेकर गंभीरता से जांच शुरू की गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अतुल सिंह author

    मैं अतुल सिंह,मैं 14 वर्षों से अधिक समय से टीवी पत्रकारिता में विभिन्न क्षेत्रों को खबरों को कवर करने वाला अनुभवी पत्रकार हूं। वर्तमान में Times Now ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited