मुंबई

उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी दहिसर टोल नाका स्थानांतरित करने की मंजूरी; दिवाली से पहले मुंबई में यात्रियों को बड़ी राहत

मुंबई और मीरा-भायंदर के लाखों यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दहिसर टोल नाका वर्सोवा ब्रिज के सामने नर्सरी के पास शिफ्ट करने की मंजूरी दी है। यह कदम यात्रा समय कम करने, जाम घटाने और प्रदूषण कम करने में मदद करेगा।
Deputy CM Eknath Shinde approves relocation of Dahisar Toll Plaza

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने दहिसर टोल प्लाजा के स्थानांतरण को दी मंजूरी

Dahisar Toll Plaza Relocation: महानगर के लाखों वाहन चालकों और यात्रियों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दहिसर टोल नाका को स्थानांतरित करने की मंजूरी दे दी है। यह टोल नाका दिवाली से पहले मौजूदा जगह से लगभग 2 किलोमीटर आगे, वर्सोवा ब्रिज के सामने नर्सरी के पास शिफ्ट किया जाएगा।

यह फैसला मुंबई और मीरा-भायंदर के रोजाना आने-जाने वाले लगभग 15 लाख यात्रियों के लिए गेम चेंजर माना जा रहा है। वर्तमान में दहिसर टोल नाका पर लंबे जाम लगते हैं, जिससे यात्रा समय 30 से 60 मिनट तक बढ़ जाता है और ईंधन की बर्बादी के साथ प्रदूषण भी बढ़ता है। अगस्त में महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने उप मुख्यमंत्री शिंदे को पत्र लिखकर टोल नाका को मीरा-भायंदर नगर सीमा से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की थी।

डेढ़ महीने में पूरा करने का लक्ष्य

मंगलवार को हुई बैठक में शिंदे ने इस मांग को मंजूरी देते हुए एमएसआरडीसी को प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को भेजने के निर्देश दिए। मंजूरी मिलते ही स्थानांतरण का काम शुरू हो जाएगा और इसे डेढ़ महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बैठक में दहिसर विधायक प्रकाश सुर्वे, एमएसआरडीसी के संयुक्त प्रबंध निदेशक मनोज जिंदल, एनएचएआई के प्रतिनिधि सुहास चिटनिस, वसई-विरार पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक और आईआरबी कॉन्ट्रैक्टर वीरेन्द्र म्हैसकर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मीरा-भायंदर के निवासियों को बड़ी राहत

प्रकाश सुर्वे ने बताया कि जब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने राज्यभर में कई टोल नाके बंद किए थे और छोटे वाहनों के लिए टोल माफ किया था। इस कदम को जनता से भारी समर्थन मिला था। सरकार का यह ताजा फैसला भी मीरा-भायंदर के निवासियों को बड़ी राहत देगा और मुंबई में यातायात व्यवस्था को सहज बनाएगा। दिवाली से पहले इस फैसले के लागू होने से लाखों यात्रियों की रोजमर्रा की परेशानी कम होगी और यह कदम फड़नवीस-शिंदे सरकार की जनसामान्य के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Rakesh Kamal Trivedi author

    20 सालों से अधिक टीवी पत्रकारिता के अनुभव के साथ वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के डिप्टी न्यूज एडिटर पद पर कार्यरत हैं। अपराध जगत और शोध पत्रकारि...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited