मुंबई

Maharashtra Accident: बीड में भीषण हादसा; ट्रक की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के बीड जिले में नमलगांव फाटा के पास तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने छह पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिससे सभी की मौके पर मौत हो गई। मृतक स्थानीय निवासी थे। ट्रक जब्त कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Accident in beed maharashtra

तेज रफ्तार ट्रक से हुआ हादसा

Beed News: महाराष्ट्र के बीड जिले में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे छह पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही सभी की मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाला हादसा धुले-सोलापुर रोड पर नमलगांव फाटा के पास सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। अधिकारियों के अनुसार, ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में चलते हुए वह सीधे सड़क किनारे चल रहे लोगों पर चढ़ गया। हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने जानकारी दी कि इस हादसे में जान गंवाने वालों में 25 वर्षीय आकाश कोलसे, विशाल काकड़े, अनिकेत शिंदे, 21 वर्षीय दिनेश पवार, किशोर तौर, और 30 वर्षीय पवन जगताप शामिल हैं। सभी स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं और एक साथ किसी काम से सड़क किनारे पैदल चल रहे थे। हादसे के बाद कंटेनर ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

हादसे के बाद सोलापुर-धुले नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, पुलिस ने आनन-फानन में सड़क से जाम हटवाया।

(इनपुट-भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited