मुंबई

Mumbai-Pune Highway की बदल जाएगी पहचान, एक्सटेंशन के बाद कहलाएगा मुंबई-पुणे-बेंगलुरु हाईवे

अगर देश एक शरीर है तो सड़कें, हाईवे और एक्सप्रेसवे उसकी धमनियां हैं। शरीर को ठीक तरीके से चलाने के लिए इन धमनियों का अच्छा होना और अच्छे से फैला होना जरूरी है। ऐसा ही कुछ देश में सड़कों का जाल बिछाकर किया जा रहा है। अब मुंबई-पुणे हाईवे को भी बेंगलुरु तक बढ़ाया जा रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

भारत जैसा बड़ा देश परिवहन के सिर्फ एक साधन के भरोसे नहीं रह सकता। वैसे तो इतने बड़े देश को जोड़ने में रेलवे का कोई मुकाबला नहीं। लेकिन हाईवे और एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी का बेहतरीन माध्यम हैं। शहरों और गांवों को आपस में जोड़ने में हाइवे और एक्सप्रेसवे अहम भूमिका निभाते हैं। यही कारण है कि देशभर में एक के बाद एक एक्सप्रेसवे और हाईवे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं। देश का पहला एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे मुंबई और पुणे के बीच बना था। इसके बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, समृद्धि एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जैसे कई एक्सप्रेसवे बन गए हैं और कुछ बन रहे हैं। इसी कड़ी में अब अब जल्द ही मुंबई-पुणे हाईवे की पहचान भी बदलने वाली है।

मुंबई-पुणे हाईवे बेंगलुरु तक बढ़ेगा (फोटो - AI)

कनेक्टिविटी में सुधार और यात्रा समय को कम करने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक और अहम कदम उठाया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि मुंबई-पुणे हाईवे पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इस हाईवे को अब आगे बेंगलुरु तक बढ़ाया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद पुणे से बेंगलुरु तक का सफर सिर्फ 5 घंटे में पूरा हो जाएगा।

End Of Feed