मुंबई

Mumbai Metro: मुंबई को जल्द मिलेगी नई मेट्रो, ठाणे रिंग मेट्रो को भी मंजूरी

महाराष्ट्र ने मुंबई में नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है, जिसमें वडाला से गेटवे ऑफ इंडिया तक ₹23,487 करोड़ की लाइन-11 और ठाणे में 29 किलोमीटर लंबी सर्कुलर लाइन शामिल है।
mumbai metro

मुंबई को जल्द मिलेगी नई मेट्रो (फाइल फोटो: PTI)

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मुंबई में वडाला-सीएसएमटी-गेटवे ऑफ इंडिया मेट्रो लाइन सहित कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दे दी।अन्य परियोजनाओं में ठाणे में रिंग मेट्रो, पुणे मेट्रो की लाइन-2 और लाइन-4 का विस्तार और नागपुर मेट्रो चरण-2 शामिल हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मंत्रिमंडल ने इन परियोजनाओं के लिए ऋण भी स्वीकृत किए हैं जिसमें राज्य सरकार आकस्मिक देनदारियों को वहन करेगी।

मुंबई को जल्द ही दो नए मेट्रो कॉरिडोर मिलने वाले हैं। राज्य ने वडाला से गेटवे ऑफ़ इंडिया तक 23,487 करोड़ की मेट्रो लाइन-11 और ठाणे के लिए 29 किलोमीटर लंबी सर्कुलर मेट्रो के साथ-साथ पुणे-लोनावाला उपनगरीय रेल विस्तार और ठाणे को नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) से जोड़ने वाली 25 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड सहित कई अन्य परियोजनाओं को मंज़ूरी दी है।

ये भी पढ़ें- Mumbai Metro: जमीन के अंदर दौड़ी मेट्रो ट्रेन, दिखा रफ्तार का रौब; अब लोकल से भी कम किराये में करें सैर

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने पुणे और नागपुर मेट्रो लाइनों के विस्तार, पुणे में नए स्टेशन, नागपुर में एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र तथा ऊर्जा और आदिवासी विकास में नीतिगत उपायों को भी मंजूरी दी।

17.51 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन-11, जो ग्रीन लाइन का विस्तार है, वडाला स्थित अनिक डिपो को नागपाड़ा और भिंडी बाज़ार होते हुए गेटवे ऑफ इंडिया से जोड़ेगी। यह कॉरिडोर मेट्रो 3 (Aqua Line), मेट्रो 4, वडाला स्थित मोनोरेल और भायखला व सीएसएमटी जैसे उपनगरीय स्टेशनों से जुड़ेगा। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड इस परियोजना का डिजाइन, निर्माण और संचालन करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited