मुंबई

मुंबई से सटे विरार में चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, 12 की दर्दनाक मौत, कई घायल

मुंबई से सटे विरार में स्थित एक चार मंजिला इमारत के चौथे फ्लोर का हिस्सा ढहने की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकिकई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अब भी कुछ और मलबे में फसे होने की आशंका है।
Building Collapsed

मुंबई से सटे विरार में चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

Building Collapsed: महाराष्ट्र के मुंबई से सटे विरार स्थित रमाबाई अपार्टमेंट नाम की चार मंजिला इमारत की चौथी मंजिल का एक हिस्सा ढह गया है। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए। इमारत के मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने का अभी भी अनुमान है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य की शुरुआत की गई। घायलों को बचाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार रात हुआ हादसा

मंगलवार रात विरार पूर्व के विजयनगर क्षेत्र में स्थित रमाबाई अपार्टमेंट की एक इमारत का हिस्सा गिर गया। इस मलबे में कई परिवार दब गए। फंसे लोगों को निकालने का काम NDRF और वसई-विरार महापालिका की अग्निशमन टीम कर रही है। शुरुआती दौर में जेसीबी मलबा हटाने के लिए अंदर तक नहीं पहुंच पा रही थी, जिससे बचावकार्य में बाधा आई। लेकिन दोपहर तक इमारत और आसपास की झोपड़ियों का कुछ हिस्सा तोड़कर रास्ता बनाने के बाद बचावकार्य तेज हो गया।

बचाव कार्य अभी जारी है

प्रशासन ने कहा कि बचाव कार्य अभी जारी है और सभी फंसे नागरिकों को जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा। पालघर जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ ने दोपहर को घटनास्थल का दौरा कर बचावकार्य की समीक्षा की। उन्होंने महापालिका और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और मलबे में फंसे लोगों के परिजनों व इमारत के अन्य निवासियों से बातचीत की। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि बचावकार्य के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अतुल सिंह author

    मैं अतुल सिंह,मैं 14 वर्षों से अधिक समय से टीवी पत्रकारिता में विभिन्न क्षेत्रों को खबरों को कवर करने वाला अनुभवी पत्रकार हूं। वर्तमान में Times Now ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited