नोएडा

सावधान! कहीं आपके साथ भी तो कैब ड्राइवर नहीं करते ऐसा, डर गया पूरा परिवार; पुलिस ने काटा 29 हजार का चालान

नोएडा में लापरवाही और तेज रफ्तार कैब भगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर 29,250 रुपये का चालान काटा है और गाड़ी को सीज कर दिया है।
Noida Cab Driver rash driving

नोएडा में खतरनाक रफ्तार में भगाने वाला कैब ड्राइवर हिरासत में

नोएडा : नोएडा में एक कैब चालक ने पुलिस से बचने के लिए लापरवाही तरीके से कार को सड़क पर दौड़ाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कैब के अंदर बैठा परिवार डरा-सहमा नजर आ रहा है और बच्चे की रोने की आवाज भी सुनाई दे रही है। हालांकि, बाद में पुलिस ने ड्राइवर को कैब समेत पकड़ लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की है। उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है और 29,250 रुपये का चालान काटा गया है। गाड़ी को सीज कर दिया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस को देख भागा ड्राइवर

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित संजय मोहन, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसायटी में रहते हैं। वे अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल्ली के कनॉट प्लेस जा रहे थे। लिहाजा उन्होंने कैब बुक की थी। बताया जा रहा है पर्थला ब्रिज के पास पुलिस को देख कैब चालक तेजी रफ्तार से गाड़ी भगाने लगा। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने कई बार चालक से गाड़ी रोकने और रफ्तार कम करने की गुहार लगाई, लेकिन ड्राइवर नहीं माना। तेज रफ्तार के कारण कैब एक अन्य वाहन से टकरा गई, जिसमें संजय मोहन और उनकी पत्नी को हल्की चोटें आईं, जबकि बच्ची सुरक्षित है। ड्राइवर की इस हरकत से बच्ची बुरी तरह डर गई।

बताया जा रहा है कि पुलिस चेकिंग के दौरान कैब चालक के पास गाड़ी के पूरे कागजात नहीं थे। इसी वजह से वह पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार में गाड़ी भगा रहा था। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और आरोपी कैब चालक को हिरासत में लेकर गाड़ी सीज कर दिया है एवं मोटा चालान भी काटा है।

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी कैब चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है और 29,250 रुपये का चालान काटा गया है। गाड़ी को सीज कर दिया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited