नोएडा

नोएडा: पहलगाम आतंकियों को फंडिंग के नाम पर महिला से 44 लाख ऐंठे, ठगों ने खुद को बताया था मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी

नोएडा में पहलगाम आतंकी हमले में फंडिंग का डर दिखाकर बुजुर्ग महिला से करीब 44 लाख की ठगी हुई। 23 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगो ने आठ बार में पैसा ट्रांसफर कराया। ठगों ने । खुद को एयरटेल कर्मचारी और मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर पीड़ित को कॉल किया।
cyber fraud

पहलगाम आतंकियों को फंडिंग के नाम पर महिला से ठगी (Photo: Istock)

नोएडा में पहलगाम आतंकी हमले में फंडिंग का डर दिखाकर बुजुर्ग महिला से लगभग 44 लाख की ठगी हुई। 23 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगो ने आठ बार में पैसा ट्रांसफर कराया। बता दें 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला अकेले रहती है। ठगों ने उसे मोबाइल नंबर और आधार के दुरुपयोग का डर दिखाया था। खुद को एयरटेल कर्मचारी और मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर पीड़ित को कॉल किया।

पहलगाम आतंकियों को फंडिंग, ड्रग्स तस्करी और हवाला में नाम जुड़ने की झूठी कहानी सुनाई गई। ठगों ने वीडियो कॉल पर महिला को लगातार निगरानी में रखा, बाहर जाने की अनुमति भी ना के बराबर कर दी। पैसे ट्रांसफर करवाने पर महिला से कहा गया जांच पूरी होने पर रकम वापस कर दी जाएगी। जब लोन लेकर पैसे भेजने का दबाव बढ़ा, तब महिला को ठगी का एहसास हुआ। रकम गुजरात और महाराष्ट्र के खातों में ट्रांसफर होने की आशंका है। महिला की शिकायत पर नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Mumbai: जालसाजों ने फर्जी पुलिस अफसर बनकर बुजुर्ग महिला को किया 'डिजिटल अरेस्ट', ठगे 1.25 करोड़ रुपये

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Monu Jha author

    मोनू कुमार 'Times Now नवभारत' के डिजिटल डेस्क पर Senior Copy Editor के रूप कार्यरत हैं। 'खबरों की दुनिया' में काम करते हुए मुझे करीब 4 सालों से ज्यादा...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited