नोएडा

Noida: बेटे ने की नशेड़ी पिता की ईंट से कुचलकर हत्या; रातभर लाश के पास सोया रहा आरोपी

नोएडा में पारिवारिक विवाद ने एक दिल दहला देने वाली घटना का रूप ले लिया, जहां एक युवक ने अपने नशेड़ी पिता की ईंट से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात शनिवार रात की बताई जा रही है, लेकिन इसका खुलासा रविवार सुबह हुआ। वारदात के बाद आरोपी पिता की लाश के पास ही सोया रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
noida father murder news

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी

Noida Crime: नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक ने अपने नशेड़ी पिता की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। वारदात रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है लेकिन घरवालों को इसका पता रविवार की सुबह चला। मृतक की पहचान गौतम जोगी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसकी पहली पत्नी का बेटा है।

बेटे ने खुद कबूला कत्ल

देर रात हत्या के बाद आरोपी ने अपने पड़ोसी चाचा के घर जाकर खुद ही जुर्म कबूल लिया। उसने पड़ोसियों को बताया कि उसने अपने बाप का खून कर दिया है। चाचा और पड़ोसी पहले तो इसे रोजाना के झगड़े की तरह समझ कर नजरंदाज कर रहे थे लेकिन सुबह जब खून बहता देखा, तो सबके होश उड़ गए।

कमरे में मिला शव, पास ही सोया था आरोपी

सुबह जब चाचा और बाकी परिजन मृतक के कमरे में गए, तो देखा कि दरवाजा बंद है और कमरे से खून बह रहा है। दरवाजा खोलने पर गौतम का खून से लथपथ शव मिला और आरोपी पास ही सोया हुआ था, जिससे यह और भी भयावह दृश्य बन गया।

आरोपी हिरासत में

मृतक के भाई ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिता-पुत्र में अक्सर झगड़े होते रहते थे, और मृतक नशे का आदी था। पुलिस अब घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है और हत्या की असल वजह जानने की कोशिश कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited