पटना

समस्तीपुर में RJD नेता के बेटे की रहस्यमयी मौत, सड़क पर पड़ा मिला शव; परिवार ने जताई हत्या की आशंका

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र में राजद नगर अध्यक्ष के बेटे संजीव कुमार सिंह (35) की लाश रविवार सुबह एनएच-322 के पास मिली। शव बाइक के पास पड़ा मिला और चाबी भी लगी थी, जिससे हत्या की आशंका जताई गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
dead

सांकेतिक फोटो (istock)

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नगर अध्यक्ष राजू सिंह के बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनके बेटे संजीव कुमार सिंह (35) की लाश सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरैया पुल के पास एनएच-322 सड़क पर मिली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान उनके परिजनों ने की। परिजनों ने बेटे की हत्या का आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

मौसी के घर से लौट रहा था संजीव

मिली जानकारी के अनुसार संजीव अपनी मौसी के घर से बाइक लेकर निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। जब परिजन उसके मोबाइल फोन पर कॉल करने की कोशिश की तो उनका संपर्क नहीं हो पाया। रविवार सुबह संजीव का शव बाइक के पास पड़ा मिला। बाइक की चाबी भी लगी हुई थी, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।

सड़क पर आवाजाही हुई बाधित

लाश मिलने के बाद एनएच-322 पर अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिससे सड़क पर आवाजाही बाधित हो गई। मौके पर स्थानीय समाजसेवी और पूर्व जनप्रतिनिधि पहुंचे और लोगों को शांत किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर लाश को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना के कारणों का पता लगा रही पुलिस

हिंदुस्तान में छपी खबर के अनुसार, सरायरंजन थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल परिजनों द्वारा कोई औपचारिक शिकायत नहीं की गई है, लेकिन यदि शिकायत दर्ज कराई जाती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से भी घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited