पटना

बिहार के लिए 24 घंटे भारी, 25 जिलों में गरजेंगे बादल गिरेगा झमाझम पानी; आंधी-ठनका की चेतावनी

Bihar Ka Mausam (बिहार में आज का मौसम कैसा रहेगा) 09 September पटना, मुजफ्फरपुर , भागलपुर और गया में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: बिहार में मौसम का मिजाज बदल रहा है। आईएमडी ने धूप-छांव के बीच राज्य के 25 जिलों गरज चमक के साथ ठनका (आकाशीय) बिजली गिरने की संभावना जताई है। इससे तापमान में स्थिरता बनी रहेगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Ka Mausam (बिहार में आज का मौसम कैसा रहेगा) 09 September 2025: बिहार में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। यह दौर अगले कुछ दिनों तक राज्य को ठंडक पहुंचाता रहेगा। उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण ओडिशा के आसपास एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसके कारण कारण राज्य में काले बादलों की आवाजाही के साथ झमाझम बारिश दर्ज की जा रही है। कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, करीब 15 जिलों में मौसम की बेरुखी से उमस ने हाल बेहाल कर रखा है।

बिहार का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ जिलों में बारिश का दौर थमने से उमस और गर्मी परेशान कर रही है। हालांकि, अधिकांश जिलों में मध्यम हवाओं के साथ बूंदाबांदी से राहत है। आईएमडी की मानें तो 13 सितंबर तक राज्य के अलग-अलग भागों में हल्की से भारी बारिश दर्ज की जाएगी। अगले 24 घंटों के दौरान 25 जिलो में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ ठनका गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, यूपी और नेपाल की ओर से आ रहे पानी के कारण गंगा समेत कई छोटी बड़ी नदियां उफान पर हैं।

शहर का नामअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
पटना35 डिग्री सेल्सियस28 डिग्री सेल्सियस
गया28 डिग्री सेल्सियस32 डिग्री सेल्सियस
मुजफ्फरपुर28 डिग्री सेल्सियस34 डिग्री सेल्सियस
वैशाली28 डिग्री सेल्सियस34 डिग्री सेल्सियस
पूर्णिया27 डिग्री सेल्सियस34 डिग्री सेल्सियस
दरभंगा28 डिग्री सेल्सियस34 डिग्री सेल्सियस
भागलपुर28 डिग्री सेल्सियस35 डिग्री सेल्सियस
End Of Feed