पटना

बिहार में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 3 डिब्ले, लखीसराय-किउल डाउन लाइन पर आवागमन प्रभावित

दानापुर डिविजन अंतर्गत किऊल जंक्शन पर मालगाड़ी तीन डिब्बे पटरी से उतरने से आवागमन बाधित हो गया है। ट्रैक के मरम्मतीकरण का कार्य जारी है।​
Good Train Dirail in Lakhisarai

लखीसराय- किउल डाउन लाइन पर मालगाड़ी डिरेल

लखीसराय : पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिविजन अंतर्गत किऊल जंक्शन पर मंगलवार की सुबह एक मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। मालगाड़ी की तीन बोगियां ट्रैक से नीच उतर गईं। जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी में सीमेंट लोड है। बताया जा रहा है कि गाड़ी को खाली करने के लिए किऊल यार्ड में ले जाया जा रहा था। इस हादसे के बाद लखीसराय- किउल रेलखंड के डाउन लाइन पर आवागमन प्रभावित हुआ है।

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिविजन अंतर्गत किऊल जंक्शन पर मालगाड़ी तीन डिब्बे डिरेल हुए हैं। रेलवे अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी की तीन बोगी के पहिया क्षतिग्रस्त होने के चलते यह दुर्घटना हुई है। दानापुर डिविजन से घटना स्थल पर अधिकारी पहुंचे हैं। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिविजन से डीआरएम सहित टेक्नीशियन दुर्घटना स्थल पर मौजूद है। ट्रैक के मरम्मतीकरण का कार्य जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी डाउन लाइन पर आ रही थी। ट्रेन के बीच से ही तीन बोगी ट्रैक से नीचे उतर गईं। हालांकि, बड़ी दुर्घटना टल गई। गनीमत थी कि दिन का समय नहीं था वरना जानमाल का नुकसान भी हो सकता था। क्योंकि सीमेंट लोड करने और उतारने के लिए यहां पर बड़ी संख्यां में मजदूर रहते हैं। किउल रेलवे स्टेशन में रेलवे अधिकारियों ने कहा कि शीघ्र ही यार्ड से क्षतिग्रस्त मालगाड़ी के डब्बा को हटाकर आवागमन को सुगम कराया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited