पटना

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Bihar Ka Mausam (बिहार में आज का मौसम कैसा रहेगा) 10 September पटना, मुजफ्फरपुर , भागलपुर और गया में आज बारिश होगी या नहीं? बिहार मौसम का पूर्वानुमान: बिहार में मौसमी गतिविधियां जारी हैं। इस सप्ताह राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंधी के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं बहेंगी, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में तेज वर्षा का अलर्ट घोषित किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Ka Mausam (बिहार में आज का मौसम कैसा रहेगा) 10 September 2025: बिहार में मौसम का मिजाज काफी नर्म है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बादलों की मेहरबानी से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो यह दौर अगले सप्ताह तक जारी रहेगा। उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण ओडिशा के आसपास एक चक्रवाती परिसंचरण बनने से काले बादलों की आवाजाही रहेगी और अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने बुधवार को 38 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

बिहार का मौसम आज

मौसम विभाग ने बताया कि कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इस दौरान आंधी और बारिश के कारण पेड़ उखड़ने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं। साथ मेघ गर्जन की आवाज होगी और कहीं-कहीं ठनका गिरने की संभावना रहेगी। आईएमडी का मानना है कि इस तरह का मानसून अगले 3 से 4 दिन तक देखने को मिलेगा।

अगले 3 घंटों में तेज बारिश का अलर्ट

बिहार पटना मौसम केंद्र ने एक्स पर बताया कि पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ अगले कुछ घंटों में तेज वर्षा दर्ज की जाएगी। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब मौसम का मिजाज बदलने पर खुले आसमान के नीचे और खेतों पर न जाएं, न ही बिजली के खंभो के आसपास खड़े हों।

End Of Feed