पटना

पाक आतंकवादियों के बिहार में घुसने पर राज्य में हाई अलर्ट, सूचना देनेवाले को 50 हजार इनाम का ऐलान

बिहार में नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के घुसने की सूचना मिलने के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन आतंकियों का सुराग देनेवाले व्यक्ति को 50 हजार इनाम देने का ऐलान किया गया है।
pakistan

तीनों पाकिस्तानी आतंकियों की तस्वीर जारी

पटना: बिहार में नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के घुसने की सूचना मिलने के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। नेपाल बॉर्डर के रास्ते बिहार में पाकिस्तानी आतंकी के प्रवेश की खुफिया सूचना के बाद पुलिस मुख्यालय के तरफ से पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

नेपाल सीमा से सटे पूर्वी चंपारण जिला में भी हाई अलर्ट घोषित है। बॉर्डर एरिया में निगरानी के साथ सघन जांच शुरु कर दी गई है। इसके अलावा जिला पुलिस ने इन आतंकवादियों के बारे में सूचना देने वाले को 50 हजार इनाम की घोषणा की है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों से प्राप्त इनपुट के बाद पूरे जिला को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

सभी थानों में अलर्ट

जिला के सभी थाना को अलर्ट पर रखा गया है। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। आम लोगों से भी अपील की जा रही है कि अगर ऐसे संदिग्ध अगर दिखें तो नजदीकी थाना को सूचना दें अथवा पुलिस अधीक्षक के मोबाइल नंबर पर सूचना दें। बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस को अलर्ट जारी किया है और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े इन आतंकवादियों के नाम और तस्वीरें भी जारी की हैं। आशंका है कि ये सभी नेपाल के रास्ते अररिया होते हुए बिहार पहुंचे हैं। प्रयास को विफल करने के लिए कड़ी निगरानी और सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। राज्य में सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई है।

राज्य में कड़ी सुरक्षा

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी आतंकवादियों हसनैन, आदिल और उस्मान की तस्वीरें भी जारी कर सभी जिला पुलिस को भेज दी गई हैं। हसनैन रावलपिंडी का रहने वाला है, आदिल उमरकोट का और उस्मान पाकिस्तान के बहावलपुर का रहने वाला है। एहतियात के तौर पर राजगीर, बोधगया, पटना और कई अन्य स्थानों पर महत्वपूर्ण संस्थानों और पर्यटन स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महाबोधि मंदिर परिसर (बोधगया), विश्व शांति स्तूप (राजगीर), महावीर मंदिर और तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब (पटना) जैसे उन सभी स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है जहां पर्यटकों की आवाजाही अधिक होती है। इसके अलावा, राज्य के सभी हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

(भाषा इनपुट)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

संजीव कुमार दुबे author

पत्रकारिता में मेरे सफर की शुरुआत 20 साल पहले हुई। 2002 अक्टूबर में टीवी की रुपहले दुनिया में दाखिल हुआ। शुरुआत टीवी की दुनिया के उस पहलू से हुई जहां ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited