पटना

लालू की बहू पर RJD के पूर्व विधायक राजबल्लभ की विवादित टिप्पणी, तेजप्रताप ने किया पलटवार

Bihar Politics: राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने जेल से बाहर निकलने के बाद नवादा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव की बहू पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। राजबल्लभ इतने में ही नहीं रुके और उन्होंने तेजप्रताप को लेकर भी उलजुलूल टिप्पणी दी। जिस पर तेजप्रताप ने पलटवार किया है।
Raj Ballabh Yadav

राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव (जनसभा तस्वीर)

Bihar Politics: राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने जेल से बाहर निकलने के बाद नवादा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव की बहू पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। साथ ही तेजस्वी यादव की शादी पर सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को यादव में कोई लड़की नहीं मिली इसलिए... ।

राजबल्लभ के बिगड़े बोल

राजबल्लभ की विवादित के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किए। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक के पोस्टर जलाए और जमकर नारेबाजी की। नाबालिग से रेप केस में हाल ही में बरी हुए नवादा से पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। कभी लालू यादव के खास रहे राजबल्लभ ने अपने बयान में कहा, 'वोट लेने के लिए तेजस्वी यादव जाति की बात करते हैं, लेकिन शादी तो किसी और जाति में की। अगर किसी यादव की बेटी से तेजस्वी ने शादी की होती तो यादव समाज की किसी लड़की का भला होता...

यह भी पढ़ें: 'RJD या कांग्रेस का क्या लेना...', हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ विवाद पर बोले तेजस्वी यादव

राजबल्लभ इतने में ही नहीं रुके और उन्होंने तेजस्वी की पत्नी को लेकर विवादित टिप्पणी की। पूर्व विधायक ने तेजप्रताप का नाम लिए बिना कहा कि एक ने किया भी तो भगा दिया। राजबल्लव यादव ने नवादा के नारदीगंज में एक सभा के दौरान ये बयान दिया है।

तेजप्रताप ने किया पलटवार

तेजप्रताप ने राजबल्लभ यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपराधी हैं, इसलिए उन्हें राजद से निकाला गया था। सनद रहे कि जेल से निकलने के बाद राजबल्लभ यादव ने यह भी कहा था कि लालू यादव असली यादव नहीं हैं। एक समय था जब राजबल्लभ यादव लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से राजद से उनकी दूरी हो गई है। पिछले महीने गया में जब पीएम मोदी की जनसभा हुई थी उसमें राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी, जो वर्तमान में राजद से नवादा की विधायक हैं, वो प्रधानमंत्री के मंच पर दिखी थीं, जिसके बाद से इनके राजग खेमे में आने की चर्चा तेज हो गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited