बिहार के छह छोटे हवाई अड्डों को मिलेगा नया जीवन, सीमांचल से मिथिलांचल तक की बदल जाएगी तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो- PTI)
केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बिहार में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूती प्रदान करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। इस योजना के तहत राज्य के छह छोटे हवाई अड्डों मधुबनी, सहरसा, बीरपुर (सुपौल), वाल्मिकीनगर (प. चंपारण), मुंगेर और मुजफ्फरपुर को विकसित किया जा रहा है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की ओर से चयनित एयरलाइन स्प्रिट एयर एलएलपी को इन रुटों पर संचालन के लिए इच्छा-पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) जारी किया गया है। स्प्रिट एयर इन हवाई अड्डों को बिहटा एयरपोर्ट (पटना के निकट) और वाराणसी से जोड़ने वाले विभिन्न क्षेत्रीय मार्गों पर विमान सेवाएं शुरू करेगी।
किन-किन क्षेत्रों में सुगम होगी यात्रा
यह पहल सीमांचल, मिथिलांचल, तिरहुत और अंग क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाएगी और इन पिछड़े क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन विकास को गति देगी। इस सिलसिले में बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है कि हम एक साथ छह छोटे हवाई अड्डों को पुनर्जीवित कर रहे हैं। इससे स्थानीय नागरिकों को सस्ती और सुलभ हवाई सेवा प्राप्त होगी और राज्य का संपर्क देश के अन्य हिस्सों से सुदृढ़ होगा।
प्रस्तावित सभी हवाई मार्ग इस प्रकार हैं (स्प्रिट एयर द्वारा संचालित) :
1. बिहटा-बीरपुर हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
2. बीरपुर-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
3. बिहटा-सहरसा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
4. सहरसा-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
5. बिहटा-मुंगेर हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 आरसीएस सीट प्रति सप्ताह
6. मुंगेर-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 आरसीएस सीट प्रति सप्ताह
7. बिहटा-बोकार हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 आरसीएस सीट प्रति सप्ताह
8. बोकारो-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
9. बिहटा-मुजफ्फरपुर हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
10. मुजफ्फरपुर-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
11. मुजफ्फरपुर-वाराणसी हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
12. वाराणसी-मुजफ्फरपुर हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
13. वाराणसी-वाल्मिकीनगर हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
14. वाल्मिकीनगर-वाराणसी हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
15. वाराणसी-रक्सौल हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 आरसीएस सीट प्रति सप्ताह
16. रक्सौल-वाराणसी हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
17. बिहटा-वाल्मिकीनगर हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
18. वाल्मिकीनगर-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
19. बिहटा-रक्सौल हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
20. रक्सौल-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
21. बिहटा-मधुबनी हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
22. मधुबनी-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
23. बिहटा-जमशेदपुर हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
24. जमशेदपुर-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) – 8 सीट क्षमता – 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
राज्य सरकार कर रही है सहयोग
इन उड़ानों का संचालन संबंधित हवाई अड्डों पर आवश्यक अधोसंरचना (जैसे – एटीसी, टर्मिनल, सुरक्षा सुविधा) की उपलब्धता के बाद प्रारंभ होगा, जिसमें राज्य सरकार आवश्यक सहयोग कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited