मुजफ्फरपुर: किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे कार सवार बदमाश, पुलिस को देखते ही फरार; पूरी वारदात CCTV में कैद

किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे कार सवार बदमाश (फोटो : Times Now)
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना इलाके के गांधी चौक से अशोक चौक की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्कॉर्पियो सवार अपराधियों को पकड़ने के फिराक में पुलिस को पीछा करके फायरिंग करनी पड़ी। वहीं अपराधी भागने में सफल रहे। घटना को लेकर के बताया जा रहा है स्कॉर्पियो अशोक चौक की तरफ से गांधी चौक की तरफ जा रही थी।
इसी दौरान गांधी चौक के पास में खड़े पुलिसकर्मी को देखकर के स्कॉर्पियो में सवार सभी लोगों ने चालक को गाड़ी बिना किसी देरी किए रिवर्स में लेने को बोला। जिसके बाद रिवर्स गियर में स्कॉर्पियो को लेकर तेजी से भाग गया। करीब 200 दो मीटर दूर जाकर स्कॉर्पियो को अशोक चौक की तरफ मोड़ लिया और फिर इसके बाद अशोक चौक होकर के बैद्यनाथपुर की तरफ भाग निकले।
यह भी पढ़ें: हरियाणा का मोस्ट वांटेड कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली अरेस्ट, 7 लाख का था इनाम, कंबोडिया से लाया गया भारत
पुलिस ने किया पीछा, पर नहीं आए काबू
वहीं संदिग्ध अपराधियों को भागते हुए देख पुलिस को दो से तीन राउंड फायरिंग करना पड़ा। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार में एक स्कॉर्पियो से कुछ लोग आए थे और फिर पुलिस को देखकर भाग रहे थे। पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन वो भागने मे सफल रहें।
सभी फरार स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की तलाश जारी
वहीं इस पूरे घटना को लेकर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि स्कॉर्पियो से कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आए थे। मौके पर पहले से मौजूद पुलिस को देख कर स्कॉर्पियो से सभी भाग गए हैं। पुलिस इस मामले में करवाई कर रही है और सभी फरार स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की तलाश और गिरफ्तारी किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मोनू कुमार 'Times Now नवभारत' के डिजिटल डेस्क पर Senior Copy Editor के रूप कार्यरत हैं। 'खबरों की दुनिया' में काम करते हुए मुझे करीब 4 सालों से ज्यादा...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited