Patna Accident: तेज रफ्तार कार ने छीनी दो जिंदगियां, आक्रोशित लोगों ने किया हाईवे जाम, गाड़ी के साथ भी तोड़फोड़

पटना में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
Patna Accident News: पटना में रविवार रात को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी की और हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया। साथ ही टक्कर मारने वाली कार को भी तोड़फोड़ दिया। आक्रोशित लोगों का आरोप है कि कार में काफी मादक पदार्थ बरामद हुआ है। उन्होंने मृतकों को मुआवजा देने की मांग की है।
बीमार बेटे को इलाज के लिए ले जा रहा था शख्स
जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के खासपुर के रहने वाले बसंत यादव के 6 वर्षीय बेटे की तबीयत खराब थी। जिसका इलाज कराने के लिए वे डॉक्टर के पास कच्ची दरगाह जा रहे थे। वे अपने बेटे को लेकर बाइक से डॉक्टर के यहां जाने के लिए निकले थे। उनके साथ में मनी लाल यादव नाम का एक अन्य शख्स भी बाइक पर सवार था। तभी रास्ते में दियारा की ओर से एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को कुचल दिया। जिससे मनी लाल यादव और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बसंत यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।
गांव के लोगों ने किया हाईवे जाम
इस हादसे की सूचना मिलते ही पूरा गांव घटनास्थल पर पहुंच गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर आगजनी की और गाड़ी के साथ भी तोड़फोड़ की। इस घटना की जानकारी मिलते ही नदी थाना दिदारगंज थाना फतुहा डीएसपी सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गयी। पुलिस ने स्थानीय जन प्रतिनिधि सरपंच अजय यादव की सहायता से लोगों को शांत कराया। जिसके बाद सड़क जाम को समाप्त कराया गया।
कार में मिले लोजपा रामविलास के पोस्टर
आक्रोशित लोगों का कहना था कि जिस गाड़ी से यह हादसा हुआ, उसमें कई सारे मादक पदार्थ और शराब मिली है। इस गाड़ी में लोजपा रामविलास के पोस्टर भी मिले हैं। लोगों ने मृतकों को मुआवजा देने की भी मांग की है। फतुहा डीएसपी ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई हैं और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। वहीं कार में सवार सभी लोग फरार हो गए है। फिलहाल गाड़ी को जप्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited