पटना

तय हो गया पटना मेट्रो का किराया, इन स्टेशनों से जल्द होगा सुहाने सफर का श्रीगणेश

पटना के लोगों को जल्द ही अपनी पहली मेट्रो सवारी का लुत्फ लेने का मौका मिलेगा। पटना मेट्रो का न्यूनतम किराया 15 रुपये रखकर इसे हर वर्ग के लिए सुलभ बनाया गया है। किफायती किराया और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ यह पटना मेट्रो भविष्य में शहर की जीवनरेखा साबित हो सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ जैसे कई शहरों की तरह पटनावासी भी जल्द ही मेट्रो का सफर करेंगे। पटनवासियों को लंबे समय से अपनी पहली मेट्रो यात्रा का इंतजार है। उनका यह इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है। क्योंकि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट से प्रायोरिटी कॉरिडोर का काम अब अपने अंतिम चरण में है। 6.49 किलोमीटर लंबा यह प्रायोरिटी कॉरिडोर मलाहीपकड़ी से नए बस अड्डे (ISBT) तक बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का सिविल वर्क लगभग पूरा हो चुका है। स्टेशन बिल्डिंग्स पर फिनिशिंग, लाइटिंग, टाइलिंग और एस्केलेटर लगाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है और लक्ष्य भी यही है कि अक्टूबर माह से इस कॉरिडोर को आम जनता के लिए खोल दिया जाए।

पटना मेट्रो का किराया तय (फोटो - ANI)

पटना मेट्रो का ट्रायल रन

मेट्रो का सपना देख रहे पटना शहर में हाल ही में तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन का पहला ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। 4.5 किलोमीटर की दूर तय कर यह ट्रायल मेट्रो ISBT डिपो से भूतनाथ रोड स्टेशन तक पहुंची। इस कॉरिडोर के लिए किराया (Fare Structure) भी तय कर दिया गया है।

पटना मेट्रो (Fare Structure) का किराया कितना होगा?

पटना मेट्रो के इस प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए न्यूनतम किराया 15 रुपये और अधिकतम किराया 30 रुपये तय किया गया है। अगर आप न्यू ISBT से जीरो माइल तक सफर करना चाहते हैं तो आपको 15 रुपये का टिकट लेना होगा। जबकि न्यू ISBT से भूतनाथ रोड तक के सफर के लिए आपको 30 रुपये का टिकट खरीदना पड़ेगा। पटना मेट्रो रोज सुबह 8 से रात 10 बजे तक चलेगी।

End Of Feed