पटना

चुनावी साल में बिहार को पीएम मोदी की बड़ी सौगातें; पूर्णिया एयरपोर्ट और पटना मेट्रो का जल्द होगा शुभारंभ

चुनावी साल में बिहार को लगातार विकास योजनाओं की सौगात मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 सितंबर को वर्चुअली कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं, इसी महीने पटना मेट्रो और पूर्णिया एयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भी शुरू होने वाले हैं।

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi Bihar Projects 2025: चुनावी साल में बिहार को लगातार सौगातें मिल रही हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 सितंबर को एक बार फिर राज्य को बड़ी परियोजनाएं समर्पित करेंगे। पीएम मोदी इस दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में करोड़ों रुपये की लागत वाली रेल, सड़क और बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी जनता को भी संबोधित करेंगे। हालांकि यह कार्यक्रम वर्चुअल होगा, लेकिन अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

PM मोदी बिहार में करेंगे परियोजनाओं का शुभारंभ

पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन

इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी कई महत्वपूर्ण योजनाएं बिहार को सौंप चुके हैं। वहीं, 15 सितंबर को पीएम पूर्णिया का दौरा करेंगे, जहां वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यह राज्य का चौथा एयरपोर्ट होगा, जहां से जल्द ही कमर्शियल उड़ानें शुरू होंगी। एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है और डीजीसीए से संचालन की मंजूरी भी जल्द मिलने की उम्मीद है।

पटना मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन

इसी महीने पीएम मोदी पटना मेट्रो के पहले फेज का भी उद्घाटन करने वाले हैं। पटना मेट्रो का यह चरण लगभग तैयार है और उद्घाटन की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। चुनावी माहौल के बीच केंद्र और राज्य सरकार दोनों बिहारवासियों के लिए विकास योजनाओं की झड़ी लगा रहे हैं। एक ओर जहां बिहार सरकार जनकल्याण के लिए योजनाएं पेश कर रही है, वहीं केंद्र सरकार भी बड़ी सौगातों से राज्य के विकास को रफ्तार देने में जुटी है।

End Of Feed