पटना

बिहार को 3 'अमृत भारत' और एक 'वंदे भारत' की सौगात, PM Modi करेंगे लोकार्पण

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम प्रदेश को एक वंदे भारत और तीन अमृत भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं। जोगबनी और दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन से कोसी और मिथिलांचल के तिरहुत क्षेत्र के निवासियों को लाभ होगा। यह कदम नेपाल के साथ व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करेगा और नेपाल की यात्रा को भी सरल बनाएगा।
Bihar News

बिहार में पीएम मोदी करेंगे 4 नई ट्रेनों का उद्घाटन (फोटो - ANI)

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को चार नई ट्रेनों की सौगात देने वाले हैं। इन नई ट्रेनों का शुभआरंभ 15 सितंबर को पूर्णिया में किया जाएगा। इसमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। जानकारी के लिए बता दें कि इन ट्रेनों में से तीन का परिचालन मुजफ्फरपुर से होगा, जिससे उत्तर बिहार के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इस नई रेल सेवा से व्यापार और आवागमन दोनों में सुधार होगा।

वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस

  • जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • मुजफ्फरपुर-हैदराबाद अमृत भारत एक्सप्रेस
  • सहरसा-अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस
  • जोगबनी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस

जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस से कोसी, मिथिलांचल और तिरहुत क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। यह ट्रेन नेपाल के साथ व्यापार को भी बढ़ावा देगी। अभी मुजफ्फरपुर से जोगबनी के लिए केवल एक इंटरसिटी ट्रेन चलती है, इसलिए यह नई सेवा लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी। इसके अलावा, मुजफ्फरपुर-हैदराबाद अमृत भारत एक्सप्रेस पहली सीधी ट्रेन सेवा होगी जो इन दोनों शहरों को जोड़ेगी। इससे हर दिन औसतन तीन से पांच हजार यात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। मुजफ्फरपुर को यह पहली अमृत भारत एक्सप्रेस मिलेगी।

सहरसा से भी नई ट्रेनें

सहरसा से एक और अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा। सहरसा-अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा से चलने वाली दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस होगी। इससे पहले, सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच एक साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस चल रही थी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर और हाजीपुर होते हुए चलती है। इन सभी नई ट्रेनों के चलने से न केवल यात्रियों को आसानी होगी, बल्कि यह क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी सहायक होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited