पटना

पटना में छात्रा की मौत को लेकर हिंसक हुआ विरोध-प्रदर्शन, पुलिस कर्मी घायल

पटना के गर्दनीबाग इलाके में स्कूल की एक छात्रा की मौत को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान बृहस्पतिवार को हिंसा भड़क उठी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

FollowGoogleNewsIcon

पटना: पटना के गर्दनीबाग इलाके में स्कूल की एक छात्रा की मौत को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान बृहस्पतिवार को हिंसा भड़क उठी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बुधवार को गर्दनीबाग स्थित एक सरकारी स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में शौचालय में मिली थी। उसे पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह जांच की जा रही है कि छात्रा कैसे जली।

पटना में अमला टोला , गर्दनीबाग स्कूल में छात्रा की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन- (फोटो -टाइम्स नाउ नवभारत)

बड़ी संख्या में लोगों ने स्कूल के बाहर जमा होकर घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर जाम लगा दिया। पुलिस की जाम हटाने की कोशिश के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। गर्दनीबाग थाना के एक अधिकारी ने बताया कि हिंसा में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजा गया, जिन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया।

घटना के बाद हुआ था हिंसक विरोध प्रदर्शन

इससे पहले, सोमवार को भी पटना के इंद्रपुरी इलाके में दो बच्चों की हत्या के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ था। उसमें एक महिला कांस्टेबल सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हुए थे और दो वाहनों में आग लगा दी गई थी। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने कहा कि दोनों घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

End Of Feed