पटना

Patna: स्कूल बाथरूम में छात्रा के शरीर में लगी आग, इलाज के दौरान मौत; गुस्साए लोगों ने दरोगा और महिला टीचर पर किया हमला

Patna: पटना के एक स्कूल में बाथरूम के अंदर एक छात्रा के शरीर में आग लगने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों ने जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, वहीं घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दरोगा पर हमला करते लोग दिख रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Patna: बिहार की राजधानी पटना में एक स्कूल के बाथरूम में छात्र के शरीर पर आग लगने की खबर सामने आई है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना में गंभीर रूप से झुलसी बच्ची की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई, जिसकी पुष्टि पुलिस ने कर दी है।

घटना के बाद फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम ने मौके पर पहुंचकर कई घंटे तक जांच की। पटना सेंट्रल की सिटी एसपी दीक्षा ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि बच्ची से किसी का पहले कोई विवाद हुआ था या नहीं, क्योंकि वह करीब चार से पांच दिनों के बाद स्कूल आई थी। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता तो नहीं है।

पुलिस यह भी जानना का प्रयास कर रही है कि बाथरूम में आग कैसे लगी थी। इस घटना को लेकर छात्रों और परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया और जमकर तोड़फोड़ की। इस मामले को लेकर गुस्साए लोगों ने दरोगा और स्कूल की महिला शिक्षक पर हमला कर किया और उनके साथ मारपीट करने का प्रयास किया। इसकी एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि एक व्यक्ति डंडा लेकर दरोगा पर हमला करने की कोशिश कर रहा है।

End Of Feed