बिहार के अररिया में दर्दनाक हादसा, तालाब में नहाने गई बच्चियों की डूबने से मौत, परिवार में शोक का माहौल

तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत (सांकेतिक फोटो: Canva)
बिहार के अररिया जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चियों के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की गई, लेकिन परिवार ने इससे इनकार कर दिया। इस हादसे पूरे इलाके में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
तालाब में नहाने गई बच्चियों की मौके पर मौत
तीनों बच्चियों की पहचान बटराहा निवासी असगर अंसारी की आठ वर्षीय बेटी तस्कीन खातून, इम्तियाज अंसारी की सात वर्षीय बेटी आसिया खातून, और सज्जाद अंसारी की सात वर्षीय बेटी शमा खातून के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों सरकारी मदरसा जामिया नुरूला होदा में चौथी कक्षा में पढ़ रही थी। स्कूल से आने के बाद बच्चियों ने खाना खाया और ट्यूशन के लिए चली गई। उसके बाद वह खेल रही थी तभी अचानक तेज बारिश होने लगी, जिसके बाद कारण बच्चियां पास के तालाब में नहाने लगी और डूबने से उनकी मौत हो गई। जब तक स्थानीय निवासी और परिजन मौके पर पहुंच बच्चियों की मौत हो चुकी थी।
हादसे की जानकारी मिलते ही सोनामनी गोदाम पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का काम शुरू किया गया, लेकिन बच्चियों के परिवार ने इससे इंकार कर दिया। इसपर कुर्साकांटा के सीओ ने परिवार से बच्चियों के पोस्टमार्टम कराने की अपील की ताकि उन्हें सरकारी मुआवजा मिल सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited