पटना

बिहार में अब बीड़ी पर गर्मायी सियासत, NDA ने कांग्रेस के पोस्ट को बनाया हथियार

कांग्रेस की इस “चूक” ने एनडीए को एक और बड़ा मुद्दा थमा दिया है। मां पर टिप्पणी और अब बिहार पर कटाक्ष, दोनों ही हथियारों के सहारे एनडीए विपक्ष पर हमला तेज कर चुका है। सवाल यही है कि चुनावी जंग में यह विवाद कितना असर छोड़ेगा।
BJP

कांग्रेस पर बरसी भाजपा (फाइल फोटो)

Bihar Elections 2025: कांग्रेस के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बिहार की राजनीति में धमाका कर गया है। पीएम मोदी की मां को लेकर दिए गए विवादित बयान का शोर अभी थमा भी नहीं था कि अब बिहार को बीड़ी से जोड़ने वाली टिप्पणी ने कांग्रेस को घेर लिया है। बीजेपी और जेडीयू ने इसे सीधे-सीधे बिहार और बिहारियों का अपमान बता डाला।

कांग्रेस की इस “चूक” ने एनडीए को एक और बड़ा मुद्दा थमा दिया है। मां पर टिप्पणी और अब बिहार पर कटाक्ष, दोनों ही हथियारों के सहारे एनडीए विपक्ष पर हमला तेज कर चुका है। सवाल यही है कि चुनावी जंग में यह विवाद कितना असर छोड़ेगा।

पीयूष गोयल का वार

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की सोच हमेशा भारतीय संस्कृति और जनता की भावनाओं का अपमान करने वाली रही है। बिहार की तुलना बीड़ी से करना इसी मानसिकता का हिस्सा है।”

बीजेपी का तीखा हमला

बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने भी कांग्रेस को घेरते हुए कहा, “क्या कांग्रेस बिहार की तुलना बीड़ी से करेगी? प्रधानमंत्री की मां का अपमान करने के बाद अब बिहार पर वार… राहुल गांधी आखिर कर क्या रहे हैं? तेजस्वी यादव में इतनी भी हिम्मत नहीं कि वो निंदा करें।”

जेडीयू ने कसा तंज

जेडीयू सांसद संजय झा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस भूल रही है कि B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है। लेकिन कांग्रेस के पास वही नहीं है।”

कांग्रेस का पोस्ट बना आफतपूरा विवाद उस वक्त भड़का जब जीएसटी सुधार के तहत बीड़ी पर टैक्स घटाने के फैसले पर केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बीड़ी और बिहार दोनों B से शुरू होते हैं, अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता।” जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, बीजेपी-जेडीयू ने कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया। बाद में केरल कांग्रेस ने पोस्ट डिलीट कर माफी मांगी, लेकिन सियासी नुकसान से बच पाना अब मुश्किल लग रहा है। अब बड़ा सवाल यही है- क्या कांग्रेस का ये पोस्ट आने वाले बिहार चुनाव में निर्णायक मुद्दा बनेगा? या फिर विवाद का गुबार वक्त के साथ बैठ जाएगा?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

हिमांशु तिवारी author

हिमांशु तिवारी एक पत्रकार हैं जिन्हें प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक का 16 साल का अनुभव है। मैंने अपना करियर क्राइम रिपोर्टर के रूप में शुरू किया था...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited