Prayagraj Encounter: पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे आरोपी

प्रयागराज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
Prayagraj Police Encounter: प्रयागराज में पुलिस का शिकंजा अपराधियों पर कसता जा रहा है। शनिवार तड़के पुलिस ने एक और मुठभेड़ यमुनानगर जोन के औद्योगिक थाना क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान 19 वर्षीय अनुभव उर्फ ईश रावत के तौर पर हुई है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी गोली लगने से घायल हो गया है। वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
एडीसीपी यमुनानगर जोन जंग बहादुर यादव ने पुलिस एनकाउंटर की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक थाना पुलिस सुबह 4:00 बजे सरस्वती हाइटेक सिटी सड़वा के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान आईटीआई कॉलोनी की तरफ से एक बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए नजर आए। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार तेजी से सरस्वती हाइटेक सिटी की तरफ भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया। तभी बाइक पर बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जंगल में फरार हुआ दूसरा आरोपी
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक सदिंग्ध के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसकी शिनाख्त गयासुद्दीन पुर ट्रांसपोर्ट नगर थाना धूमनगंज के निवासी अनुभव उर्फ ईशु रावत के रूप में हुई। उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरा संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर जंगलों में फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ 11 केस दर्ज
गिरफ्तार हुए आरोपी अनुभव का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ प्रयागराज के विभिन्न थानों के साथ ही बदायूं और मऊ जिले में कुल 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसने पूछताछ के दौरान बताया कि फरार अभियुक्त का नाम एमी है, वह करेली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि जब उन्हें पैसों की जरूरत होती है तो वह रास्ते में मिल लेते हैं और लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। आज भी वे लोग लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए मिले थे। जिसके लिए एमी बाइक लेकर आया था। पुलिस की टीम फरार आरोपी एमी की तलाश में जुटी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited