प्रयागराज

प्रयागराज में उफान पर गंगा-यमुना, लेटे हनुमान मंदिर में पहुंचा पानी; नागवासुकी समेत इन इलाकों में आई बाढ़

प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ने से संगम घाट के बाद अब मौज गिरी घाट भी डूब गया है। लेटे हनुमान मंदिर में भी गंगा नदी का जल पहुंच गया है। जलस्तर के तेजी से बढ़ने से अब नदियां लोगों के घर तक पहुंच गई हैं। यहां कई रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी में घरों में घुस गया है। प्रयागराज में बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए प्रशासन तेजी से राहत शिविरों की तैयारी में जुटा हुआ है।
Prayagraj Flood

प्रयागराज में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

Prayagraj Flood: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश अब कहर बरपाने लगी है। लगातार बारिश होने के चलते प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे अब बाढ़ का खतरा भी गहरा रहा है। संगम के पास के घाट और मंदिर जलमग्न हो चुके हैं। प्रयागराज के प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर में भी गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है। साथ ही घाट के आसपास कई रिहायशी इलाकों में भी पानी घुसने लगा है। प्रशासन ने राहत शिविरों की तैयारियां तेज कर दी हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। नदियों का जलस्तर यूं ही बढ़ते रहने पर आने वाले दिनों में राहत शिविरों को खोलना पड़ जाएगा।

आज दो संटीमीटर बढ़ी गंगा नदी

प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर आज दो सेंटीमीटर और बढ़ा है। जिससे संगम के आसपास इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए समस्याएं बढ़ने लगी हैं। शहर का मौज गिरी घाट संगम स्थल से काफी दूर है। इसके बावजूद ये घाट पानी से पूरी तरह डूब चुका है। यहां तक की घाट पर लगे बिजली के खंभे भी लगभग डूब चुके हैं। घाट के जलमग्न होने से रोजाना शाम को होने वाली आरती भी अब बंद हो गई है।

नागवासुकी इलाके में घुसा पानी

प्रयागराज के नागवासुकी इलाके में भी आज सुबह बाढ़ का पानी पहुंच गया है। इस इलाके में 350 घर बने हुए हैं। जिनमे से 20 से 25 घरों में बाढ़ का पानी घुस आया है। लोगों का कहना है कि यदि नदियां का जलस्तर इसी तेजी से बढ़ता रहा, तो जल्द ही पूरा इलाका जलमग्न हो जाएगा। इस इलाके में सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट भी आधी डूब गई है। जिस कारण बिजली विभाग ने एहतियातन संवेदनशील इलाके में बिजली काट दी है। साथ ही लोगों से भी प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। माना जा रहा है कि नदियों का जलस्तर इसी तरह बढ़ने से 2 दिन बाद बघाड़ा इलाका भी जलमग्न हो जाएगा।

10 राहत शिविर पूरी तरह से तैयार

गंगा-यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता देख प्रशासन भी एक्टिव मोड में आ चुका है। राहत शिविरों की तैयारियों तेजी से पूरी की जा रही हैं।एसडीएम सदर अभिषेक सिंह ने आज सुबह बक्शी बांध, सलोरी एसटीपी, बघाड़ा, सलोरी, बेलीगांव आदि इलाकों में बाढ़ से राहत की तैयारियों का निरीक्षण भी किया। शहर में एनी बेसेंट समेत अन्य इलाकों में 10 राहत शिविरों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। लेखपाल लगवाकर ने सभी जगहों पर सफाई कराने के निर्देश दिए है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited