प्रयागराज

Prayagraj: सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

विधायक पूजा पाल के खिलाफ सोशल मीडिया 'एक्स' पर अपशब्द पोस्ट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी उमेश कुमार यादव को लल्ला चुंगी इलाके से हिरासत में ले लिया गया है।
man arrested for comment on pooja pal

विधायक पूजा पाल (फाइल फोटो | ANI)

Prayagraj News: सीएम योगी की तारीफ के बाद समाजवादी पार्टी से निष्कासित हुईं और हाल फिलहाल चर्चा में बनी हुईं विधायक पूजा पाल को लेकर सोशल मीडिया पर अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान उमेश कुमार यादव के रूप में हुई है, जिसे कर्नलगंज थाना पुलिस ने सिटी जोन के लल्ला चुंगी इलाके से गिरफ्तार किया।

एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उमेश कुमार यादव प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र का निवासी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। अब तक किसी राजनीतिक दल से उसका कोई संबंध सामने नहीं आया है।

इस मामले में 16 अगस्त को कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर प्रयागराज के सरायममरेज निवासी अधिवक्ता श्याम चंद्र पाल ने दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि उमेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर विधायक पूजा पाल के खिलाफ आपत्तिजनक और अपशब्दों से भरी पोस्ट की, जिससे न केवल पूजा पाल बल्कि चायल क्षेत्र की तमाम महिलाओं की भावनाएं आहत हुईं।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited