UP का पहला बायो CNG प्लांट शुरू, कचरे से बनेगा ईंधन; कितने रुपये होगी कमाई?

बायो प्लांट (सांकेतिक फोटो-Istock)
प्रयागराज : नैनी क्षेत्र के अरैल स्थित उत्तर प्रदेश के पहले बायो सीएनजी संयंत्र में बुधवार को परिचालन शुरू हो गया। पहले ही दिन नगर निगम की ओर से 18 से 20 टन गीला कचरा इस संयंत्र में पहुंचाया गया और इसका प्रसंस्करण शुरू हुआ। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, परियोजना प्रमुख हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले कुछ हफ्तों में इस संयंत्र में प्रतिदिन 100 टन तक गीला कचरा पहुंचाया जाने लगेगा और शहर से निकलने वाला सारा गीला कचरा अब सीधे इसी संयंत्र में भेजा जाएगा। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए संयंत्र में नगर निगम के सहयोग से 2,100 पौधे भी लगाए जाएंगे।
कितना होगा उत्पादन?
श्रीवास्तव ने बताया कि कचरे को पहले ट्रामिल मशीन में डाला गया जहां उसकी छंटाई की गई और लुगदी तैयार की गई। इसके बाद इस लुगदी को विभिन्न मशीनों द्वारा प्रसंस्करण के जरिए बायो-सीएनजी उत्पादन के लिए तैयार किया जाता है। इस बायो-सीएनजी संयंत्र की कुल दैनिक क्षमता 343 टन है। यह संयंत्र प्रतिदिन लगभग 21.5 टन गैस, 109 टन ठोस जैविक खाद और 100 टन तरल जैविक खाद का उत्पादन करेगा।
प्रयागराज नगर निगम के पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा ने बताया कि इस संयंत्र से प्रतिवर्ष लगभग 53 लाख रुपये की आय अर्जित होगी। इस परियोजना का संचालन पीपीपी (सरकारी निजी कंपनी भागीदारी) मॉडल पर किया जा रहा है। इस संयंत्र का परिचालन एवर एनवायरो रिसोर्स मैनेजमेंट करेगी। कंपनी और नगर निगम के बीच 25 वर्षों का अनुबंध किया गया है।
भाशा के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआत में संयंत्र में प्रतिदिन 30 टन गोबर डाला जाएगा, जिससे सक्रिय बैक्टीरिया उत्पन्न होंगे जो गैस बनाने की प्रक्रिया को गति देंगे। लगभग 40-45 दिन में यह प्रक्रिया स्थायी रूप से होने लगेगी जिसके बाद प्रतिदिन गोबर की आवश्यकता नहीं होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited