राँची

YouTube देखकर छाप रहे थे नकली नोट, कहां खपाते थे जाली रकम; हो गया खुलासा

झारखंड के पाकुड़ में नकली नोट छापने वाला गिरोह पुलिस हत्थे चढ़ा है। आरोपी यूट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट छापने की तकनीक सीखे थे और स्थानीय बाजारों पर इसे खपाने का काम कर रहें थे ।
Pakur fake note printing gang

पाकुर जाली नोट छापने वाला गिरोह

पाकुड़ : जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकली नोट, प्रिंटर मशीन, स्कैनर, मोबाइल फोन दो बाइक और नकली नोट 6200 समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, तीनों युवक यूट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट छापने की तकनीक सीखे थे और स्थानीय बाजारों पर इसे खपाने का काम कर रहें थे ।

क्या-क्या बरामद

सूचना के आधार पर पाकुड़िया थाना पुलिस द्वारा यह छापेमारी 17 जुलाई को की गई।गिरफ्तार युवकों मे पाकुड़ के पाकुड़िया बादशाह खान, व गोड्डा ज़िले के दीपक पंडित, एवं चमकलाल पंडित शामिल है। बरामद नोटों में ₹500 और ₹100 के कुल 6200 रुपये मूल्य के जाली नोट (बिना सिक्योरिटी वाटरमार्क),एक कलर प्रिंटर मशीन स्कैनर, विशेष कागज,तीन मोबाइल फोन एवं दो बाइक को बरामद किया है।

एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य लंबे समय से यूट्यूब से सीखकर नकली नोट छापने की योजना पर काम कर रहे थे। वे स्थानीय बाजारों में इन्हें धीरे-धीरे खपाने की कोशिश कर रहे थे। सूचना के आधार पर बनी विशेष टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा और तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited