राँची

Ranchi: स्कूल जा रही छात्रा को सरेराह किया अगवा, पुलिस ने की छापेमारी तो छोड़कर भागे बदमाश

रांची में बुधवार सुबह सिरमटोली फ्लाईओवर से 9 वर्षीय छात्रा का अपहरण हो गया। अपराधियों ने फर्जी नंबर प्लेट लगी कार से वारदात की और गोली भी चलाई। पुलिस की तेज कार्रवाई से छात्रा सुरक्षित मिल गई। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।
police raid in ranchi to found kidnapped girl

पुलिस की छापेमारी में मिली बच्ची (सांकेतिक तस्वीर | iStock)

Ranchi News: रांची में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब स्कूल जा रही 9 वर्ष की एक छात्रा को सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से अज्ञात अपराधियों ने अगवा कर लिया। हालांकि, पुलिस की तत्परता और ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते कुछ ही घंटों बाद छात्रा रामगढ़ जिले के कुज्जू में सकुशल बरामद कर ली गई। फिलहाल वह सुरक्षित है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

स्कूल जाते समय किया था अगवा

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, छात्रा रोज की तरह बुधवार सुबह ई-रिक्शा से बिशप वेस्टकॉट स्कूल जा रही थी। सिरमटोली फ्लाईओवर के पास जैसे ही ई-रिक्शा पहुंचा, पीछे से आई एक हुंडई कार ने रिक्शा को टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार से दो नकाबपोश अपराधी बाहर निकले और उन्होंने दो से तीन राउंड फायरिंग करते हुए छात्रा को जबरन कार में बैठा लिया। इसके बाद अपराधी सुजाता चौक की ओर फरार हो गए। अपहरण में जिस कार का इस्तेमाल किया गया था वह गोपाल सिंह के नाम पर दर्ज है।

फर्जी नंबर प्लेट हुआ था इस्तेमाल

विशेष बात यह रही कि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन प्लेट पर 110 सीसी अंकित था, जो आमतौर पर बाइक के नंबरों में इस्तेमाल होता है। इससे स्पष्ट होता है कि अपराधियों ने योजना के तहत फर्जी नंबर प्लेट का प्रयोग किया था। घटना की जानकारी मिलते ही चुटिया थाना पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस की दबिश से डरे बदमाश

SSP चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने शहर भर में नाकेबंदी कर संभावित स्थानों पर छापेमारी शुरू की। पुलिस की दबिश से घबराकर बदमाश छात्रा को कुज्जू इलाके में छोड़कर फरार हो गए। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल और रूट से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। मामले को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता भी बढ़ा दी गई है।

(इनपुट-आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited