राँची

Jharkhand: गुमला में पुलिस और झारखंड जगुआर का जॉइंट ऑपरेशन; आमने-सामने की मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

गुमला जिले के घाघरा जंगल में झारखंड पुलिस और जगुआर ने एक ऑपरेशन चलाया जिसमें प्रतिबंधित संगठन JJMP के तीन नक्सली मुठभेड़ में मारे गए। मौके से सुरक्षाबलों को हथियार भी बरामद हुए। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि अन्य नक्सली पकड़े जा सकें।
naxalite encounter in gumla jharkhand

गुमला में JJMP के तीन नक्सली ढेर (सांकेतिक तस्वीर | PTI)

Jharkhand Naxalite Encounter: झारखंड के गुमला जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुमला पुलिस और झारखंड जगुआर ने संयुक्त रूप से चलाए गए ऑपरेशन में प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के तीन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने तीन आधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें एक AK-47 राइफल और दो इंसास राइफल शामिल हैं।

गुप्त सूचना पर शुरू हुआ ऑपरेशन

गुमला पुलिस को सूचना मिली थी कि घाघरा जंगल में JJMP के नक्सली किसी बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं। सूचना के आधार पर गुमला पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम ने संयुक्त रूप से जंगल में ऑपरेशन शुरू किया।

आमने-सामने की मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के आमने सामने आने दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए। ऑपरेशन के बाद मौके से तीन अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए। मुठभेड़ के बाद जंगल में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि किसी और नक्सली की मौजूदगी की पुष्टि की जा सके या अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की जा सके। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited