• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
राँची

Bokaro: वीडियो बनाने का ऐसा चढ़ा खुमार कि 3 युवक कूदे उफनती दामोदर नदी में; किसी तरह बची जान

सावन की तीसरी सोमवारी पर बोकारो के येलमोचो ब्रिज के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वीडियो बनाने के लिए दामोदर नदी में कूदे तीन युवकों को गोताखोरों ने बहाव से बचाया। लगातार बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिसको लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

Follow
GoogleNewsIcon

Bokaro Damodar River Incident: बोकारो जिले में सावन की तीसरी सोमवारी पर बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि जब दामोदर नदी की तेज धार में तीन युवक कूद पड़े। यह घटना येलमोचो ब्रिज के पास हुई, जहां सावन के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु जल उठाने के लिए जुटे थे। कांवर यात्रा के दौरान चास के चिरका धाम जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु दामोदर नदी से जल भरते हैं।

इसी दौरान तीन युवक वीडियो बनाने के चक्कर में ब्रिज से नदी में छलांग लगा बैठे। तेज बहाव में वे बहने लगे, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि दो युवक किसी तरह बहते हुए किनारे तक पहुंचे, जिन्हें मौके पर मौजूद गोताखोरों की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं तीसरा युवक काफी दूर बह गया था, जिसे गोताखोरों ने साहस दिखाते हुए समय रहते बचा लिया।

बढ़ रहा है दामोदर नदी का जलस्तर

जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते दामोदर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और लोगों से नदी के पास न जाने तथा सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन ने सोमवार को येलमोचो ब्रिज के पास श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और गोताखोरों की विशेष टीम तैनात की गई थी, जिसकी मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिट...और देखें

    Follow Us:
    Subscribe to our daily Newsletter!
    End Of Feed