वाराणसी

Varanasi News: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, यहां बनाया फर्जी कॉल सेंटर; पुलिस ने शातिरों को किया गिरफ्तार

यूपी के वाराणसी में विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। ठगों के गिरोह ने पूर्वांचल के अलग अलग जिलों के रहने वाले 6000 लोगों को अपने जाल में फंसाया था।
abroad job Fraud in Varansi Case

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

वाराणसी : विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। ठगों के गिरोह ने पूर्वांचल के अलग अलग जिलों के रहने वाले 6000 लोगों को अपने जाल में फंसाया था। पुलिस ने गिरोह से जुड़े महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के तार विदेशों से भी जुड़े बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस रैकेट को खंगालने में जुटी है।

ठगों ने बनाया था फर्जी कॉल सेंटर

ठगों का गिरोह बेहद हाईप्रोफाइल अंदाज में काम करता था। पुलिस के अनुसार ठगों ने लोगों को शक ना हो, इसके लिए बनारस में फर्जी कॉल सेंटर खोल रखा था। इसके जरिए पूर्वांचल के अलग अलग जिलों के लोगों से संपर्क किया जाता था। कॉल सेंटर में बैठे कर्मचारी लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाते थे। नौकरी देने के नाम पर फर्जी दस्तावेज वीजा पासपोर्ट बनाने का दावा किया जाता था। इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति से 50000 रुपया लिया जाता था। लोग नौकरी के नाम पर ऐसे लोगों को पैसा भी देते थे और पैसा लेने के बाद यह गैंग उस व्यक्ति के संपर्क से बिल्कुल बाहर हो जाता था।

विदेशों से जुड़े हैं गैंग के तार

फिलहाल इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और अनेक दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान 6000 एयर टिकट बरामद हुए हैं जिसके आधार पर यह स्पष्ट है कि इन लोगों ने 6000 लोगों को विदेश में नौकरी देने के नाम पर ठगा है। पुलिस के मुताबिक गैंग के तार विदेशों से भी जुड़े हुए हैं खाड़ी देशों मैं काम करने वाले कुछ लोग संपर्क में थे। फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेश में बैठे लोग पूर्वांचल की अलग-अलग जिलों के लड़कों को ठगने का काम कर रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited