वाराणसी

Varanasi News: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, यहां बनाया फर्जी कॉल सेंटर; पुलिस ने शातिरों को किया गिरफ्तार

यूपी के वाराणसी में विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। ठगों के गिरोह ने पूर्वांचल के अलग अलग जिलों के रहने वाले 6000 लोगों को अपने जाल में फंसाया था।

FollowGoogleNewsIcon

वाराणसी : विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। ठगों के गिरोह ने पूर्वांचल के अलग अलग जिलों के रहने वाले 6000 लोगों को अपने जाल में फंसाया था। पुलिस ने गिरोह से जुड़े महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के तार विदेशों से भी जुड़े बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस रैकेट को खंगालने में जुटी है।

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

ठगों ने बनाया था फर्जी कॉल सेंटर

ठगों का गिरोह बेहद हाईप्रोफाइल अंदाज में काम करता था। पुलिस के अनुसार ठगों ने लोगों को शक ना हो, इसके लिए बनारस में फर्जी कॉल सेंटर खोल रखा था। इसके जरिए पूर्वांचल के अलग अलग जिलों के लोगों से संपर्क किया जाता था। कॉल सेंटर में बैठे कर्मचारी लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाते थे। नौकरी देने के नाम पर फर्जी दस्तावेज वीजा पासपोर्ट बनाने का दावा किया जाता था। इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति से 50000 रुपया लिया जाता था। लोग नौकरी के नाम पर ऐसे लोगों को पैसा भी देते थे और पैसा लेने के बाद यह गैंग उस व्यक्ति के संपर्क से बिल्कुल बाहर हो जाता था।

विदेशों से जुड़े हैं गैंग के तार

फिलहाल इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और अनेक दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान 6000 एयर टिकट बरामद हुए हैं जिसके आधार पर यह स्पष्ट है कि इन लोगों ने 6000 लोगों को विदेश में नौकरी देने के नाम पर ठगा है। पुलिस के मुताबिक गैंग के तार विदेशों से भी जुड़े हुए हैं खाड़ी देशों मैं काम करने वाले कुछ लोग संपर्क में थे। फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेश में बैठे लोग पूर्वांचल की अलग-अलग जिलों के लड़कों को ठगने का काम कर रहे थे।

End Of Feed