वाराणसी

इंसानियत शर्मसार! वाराणसी में गर्भवती को अस्पताल से भगाया, महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

वाराणसी के जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही हुई है। प्रसव कराने पहुंची महिला के साथ डॉक्टरों और नर्सों ने अमानवीय व्यवहार किया। महिला की भर्ती करने के बजाय उसे अस्पताल से भगा दिया। नतीजा महिला ने अस्पताल परिसर में ही सड़क पर बच्चे को जन्म दिया।
VARANASI PIC

वाराणसी में गर्भवती महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म (फोटो- टाइम्स नाउ नवभारत)

वाराणसी: वाराणसी के जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही हुई है। प्रसव कराने पहुंची महिला के साथ डॉक्टरों और नर्सों ने अमानवीय व्यवहार किया। महिला की भर्ती करने के बजाय उसे अस्पताल से भगा दिया। नतीजा महिला ने अस्पताल परिसर में ही सड़क पर बच्चे को जन्म दिया। महिला के प्रसव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अस्पताल में बहाना बनाती रही नर्स

रेवड़ी तालाब की रहने वाली रिजवाना को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे कबीरचौरा स्थित महिला अस्पताल ले गए। अस्पताल के अनादर डॉक्टर और नर्स मौजूद थी। आरोप है कि रिजवाना को एडमिट करने के बजाय अपस्ताल कर्मियों ने बहानेबाजी शुरू कर दी। कभी डॉक्टर की गैरमौजूदगी तो कभी रिजवाना की हालत गंभीर बताकर उसे अस्पताल से भगा दिया। दूसरी ओर रिजवाना प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। इसी बीच रिजवाना ने अस्पताल परिसर के अंदर ही सड़क पर एक टीन शेड की आड़ में बच्चे को जन्म दिया।

घटना की जांच के लिए कमेटी बनी

इस पूरी घटना को वहां पर मौजूद एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। फिलहाल सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन सख्त है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई है।

अस्पताल ने मानी गलती

दूसरी ओर महिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक नीना वर्मा का कहना है कि महिला जिस वक्त अस्पताल में पहुंची, ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ऑपरेशन थियेटर में थीं। ऐसे में नर्स ने रिजवाना की जांच किए बगैर इसे बीएचयू रेफर कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited