वाराणसी

Varanasi: लगातार बारिश से गंगा उफान पर; तीसरी बार बढ़ा जलस्तर, लोगों में चिंता का माहौल

उत्तर भारत में इन दिनों लगातार बारिश ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और नदियों के किनारे बस शहरों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच, वाराणसी में पवित्र गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है जिससे चिंता का माहौल बन गया है।
Rising Water Levels in Ganga Spark Flood Concerns

गंगा में बढ़ते जलस्तर से बाढ़ की चिंता

Rising Ganga Water Level: इन दिनों भारी बारिश से पूरे उत्तर भारत का बुरा हाल है। जहां पहाड़ों में भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है तो वहीं नदियों के पास बसे शहरों में बाढ़ की दिक्कत बन रही है। जानकारी के मुताबिक, यूपी के वाराणसी में पावन गंगा नदी का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है जिससे लोगों में चिंता का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि यह सीजन में तीसरी बार है जब गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। हाल फिलहाल में जलस्तर प्रति घंटे लगभग एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है और अनुमान है कि यह वृद्धि आने वाले तीन-चार दिनों तक जारी रह सकती है।

बारिश और जलस्तर में बढ़ोतरी

पिछले एक हफ्ते से वाराणसी और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। साथ ही, पहाड़ी क्षेत्रों में हुई तेज बारिश का असर अब मैदानी क्षेत्रों में भी दिखाई दे रहा है। यमुना नदी भी उफान पर है, जिसके कारण गंगा का पानी वाराणसी से पटना तक तेजी से नहीं निकल पा रहा है। इसी वजह से गाजीपुर, बलिया, चंदौली समेत दर्जनभर जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

तटवर्ती इलाकों में बढ़ती मुश्किलें

जलस्तर में वृद्धि से तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। वाराणसी के अधिकांश चौरासी घाट अब पानी में डूबे हुए हैं और घाटों का संपर्क टूट गया है। नावों का संचालन पूरी तरह बंद हो चुका है। हाल ही में जब जलस्तर में थोड़ी कमी आई थी, तब लोगों को राहत मिली थी और घाटों से जमा मिट्टी हटाने का काम शुरू हुआ था। लेकिन गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी ने फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited