वाराणसी

Varanasi Accident: नशे में धुत स्कॉर्पियो ड्राइवर ने मचाया कोहराम, कई गाड़ियों को मारी टक्कर; एक की मौत

वाराणसी के भोजूबीर इलाके में सोमवार को एक एक स्कॉर्पियो कार ने बेकाबू होकर कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद फरार हो रहे चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई की। बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त आरोपी नशे में धुत था।
Varanasi accident

वाराणसी में दर्दनाक हादसा

Varanasi Accident News: वाराणसी के भोजूबीर इलाके में सोमवार देर रात एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क पर कोहराम मचाया। स्कॉर्पियो ने कई गाड़ियों में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। इस हादसे के बाद कार चालक ने भागने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

नशे में धुत था स्कॉर्पियो सवार

रात के वक्त एक स्कॉर्पियो कचहरी से भोजूबीर इलाके की ओर जा रही थी। भोजूबीर चौराहे के पास कार सवार ने अपना नियंत्रण खो दिया। कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद भागने के चक्कर में उसने स्पीड और बढ़ा दी। बेकाबू कार ने कुछ आगे बढ़ते ही ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ऑटो सवार की मौत हो गई जबकि अन्य लोग जख्मी हो गए।

कार से मिली शराब की बोतलें

हादसे के बाद भाग रहे कार सवार को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई भी की। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि कार में शराब की बोतलें पड़ी थी। घटना की वजह से इलाके में अफरातफरी की स्थिति बनी रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited