वोटर अधिकार यात्रा, अररिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का बीजेपी-चुनाव आयोग पर हमला, चिराग पासवान को दी शादी की सलाह!

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को बिहार के अररिया जिले के चांदनी चौक पर 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान संविधान की कॉपी दिखाते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, संविधान कहता है, एक वोट सबसे गरीब को और एक वोट सबसे अमीर को मिलेगा। लेकिन नरेंद्र मोदी ने गरीबों के सारे रास्ते बंद कर दिए और सारा पैसा 2-3 अरबपतियों को सौंप दिया। अब वे आपका वोट देने का अधिकार छीनने में लगे हैं, क्योंकि वे गरीबों और पिछड़ों की आवाज नहीं सुनना चाहते। वे सिर्फ अडानी और अंबानी की आवाज सुनना चाहते हैं। राहुल गांधी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को इंस्टीट्यूशनल चोरी का हथियार करार देते हुए कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग के बीच गठजोड़ है। उन्होंने सवाल उठाया, हर पार्टी वोटर वेरिफिकेशन में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है, लेकिन बीजेपी चुप क्यों है? क्योंकि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में पहले ही वोट चोरी के मामले सामने आ चुके हैं, और अब बिहार में भी यही साजिश रची जा रही है।
राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में शामिल राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। अररिया के सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, "चुनाव आयोग अब बीजेपी का सेल बन चुका है। उसकी साख खत्म हो चुकी है। हम संविधान, लोकतंत्र और वोट के अधिकार को बचाने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं।
चिराग पासवान को तेजस्वी की सलाह: 'जल्द करें शादी
तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा, चिराग पासवान एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं, जबकि हम जनता के हनुमान हैं। वे आज कोई मुद्दा नहीं हैं। मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए। यह बयान चिराग पासवान के वोटर अधिकार यात्रा को 'सर्कस' करार देने के जवाब में आया।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यह वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक महारैली के साथ समाप्त होगी। इस 16 दिवसीय यात्रा का उद्देश्य बिहार में कथित वोट चोरी और मतदाता सूची में गड़बड़ियों के खिलाफ जनजागरण करना है। यात्रा में महागठबंधन के अन्य नेता, जैसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, और वामपंथी दलों के नेता भी शामिल हैं।
राहुल गांधी ने जनता से अपील की कि यह सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं, बल्कि गरीबों और वंचितों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की लड़ाई है। उन्होंने कहा, "हम वोट चोरी को हर हाल में रोकेंगे और संविधान की रक्षा करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited