क्राइम

ग्रेटर नोएडा दहेज कांड: गैस सिलेंडर ब्लास्ट, सुसाइड या हत्या? सीसीटीवी, अस्पताल मेमो और बयानों से बढ़ी रहस्य की परतें

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक महिला की कथित रूप से देहज के लिए जलाकर हत्या करने का मामला नए सबूत सामने आने के बाद और उलझ गया है। इन साक्ष्यों में अस्पताल का एक मोमो है, पति विपिन भाटी का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज और लोगों के बयान शामिल हैं।

FollowGoogleNewsIcon

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 26 वर्षीय निक्की भाटी की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। निक्की को 21 अगस्त को कथित रूप से जिंदा जलाया गया था। अब इस मामले में कुछ नए सबूत सामने आए हैं, जिससे यह मामला और अधिक उलझता नजर आ रहा है। मामले की जांच के दौरान पुलिस को अस्पताल का एक मेमो मिला है जिसमें मौत की वजह "गैस सिलेंडर ब्लास्ट" बताई गई है। वहीं दूसरी ओर, घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सामने आई है जिसमें एक युवक स्थानीय लोगों के अनुसार निक्की का पति विपिन भाटी एक कार के पीछे खड़ा दिखता है, फिर अचानक दौड़ता है और फिर लौट आता है। कुछ ही पलों में एक बुजुर्ग और कई पड़ोसी घर की ओर भागते हैं और कुछ महिलाएं घबराई हुई नजर आती हैं।

परिवार के बयानों से ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या का रहस्य गहराया (फोटो- X)

सीसीटीवी जांच में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है और इसकी सच्चाई की अभी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं निक्की के मायके वालों का साफ आरोप है कि यह दहेज हत्या का मामला है। उनकी मांग है कि पति विपिन भाटी और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, सभी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए और उनके घर पर बुलडोजर चला देना चाहिए। निक्की की बहन ने भी अपने बयान में कहा कि घटना के समय घर में केवल ससुराल वाले मौजूद थे और उसे जानबूझकर जलाया गया। वहीं पड़ोसियों के मुताबिक, कुछ दिनों से निक्की और उसके पति के बीच कहासुनी हो रही थी। फिलहाल पुलिस सभी बयानों, वीडियो फुटेज और दस्तावेजी सबूतों के आधार पर जांच में जुटी है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी निगरानी कर रहे हैं।

End Of Feed