• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
क्राइम

अमरोहा में एक और हैवानियत, दहेज लोभी पति ने परिवार के साथ पत्नी को पिलाया तेजाब मौत

करीब एक साल पहले गुलफिजा की शादी परवेज से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर और अन्य परिजन 10 लाख रुपये नकद और कार की मांग कर रहे थे। दहेज न मिलने पर गुलफिजा को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। बीते 11 अगस्त को ससुरालियों ने मिलकर गुलफिजा को कथित रूप से तेजाब पिला दिया।

Follow
GoogleNewsIcon

Amroha Crime News: अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। यहां गांव कालाखेड़ा में दहेज लोभियों ने 10 लाख रुपए और कार न मिलने पर विवाहिता को कथित रूप से तेजाब पिला दिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इसके 17 दिन बाद विवाहित ने दम तोड़ दिया। मृतका के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ देहज उत्पीड़न एवं अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है।

amroha
Photo : iStock

अमरोहा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना। तस्वीर-Istock, प्रतीकात्मक

एक साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक, करीब एक साल पहले गुलफिजा की शादी परवेज से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर और अन्य परिजन 10 लाख रुपये नकद और कार की मांग कर रहे थे। दहेज न मिलने पर गुलफिजा को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। बीते 11 अगस्त को ससुरालियों ने मिलकर गुलफिजा को कथित रूप से तेजाब पिला दिया।

17 दिनों तक इलाज चला

गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां 17 दिन तक इलाज चला, लेकिन आखिरकार गुलफिजा जिंदगी की जंग हार गई। इससे पहले, पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति परवेज समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। अब पीड़िता की मौत के बाद आरोपियों पर हत्या की धाराएं भी बढ़ सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
आलोक कुमार राव author

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब ...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed