क्राइम

हरियाणा का नंबर-1 गैंगस्टर कम्बोडिया में धरा गया, 7 लाख रुपये का था इनाम, भारत वापस लाने में जुटी पुलिस

मैनपाल 29 अगस्त 2018 को परोल पर जेल से बाहर आया था उसके बाद विदेश भाग गया था और वहीं जाकर अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा था।

FollowGoogleNewsIcon

Mainpal Badli Detained in Cambodia: भारत का कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली कम्बोडिया में हिरासत में लिया गया है। बादली हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर है और उसे करीब 10 दिन पहले कम्बोडिया में हिरासत में लिया गया है। भारत की सेंट्रल एजेंसिया और हरियाणा पुलिस कम्बोडिया में मौजूद है। हरियाणा पुलिस ने बादली पर ₹7 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। सुरक्षा एजेंसियां और हरियाणा पुलिस किसी भी वक्त इस गैंगस्टर को भारत लेकर आ सकती हैं।

मोस्ट वांटेड अपराधी मैनपाल हिरास्त में (File Photo- PTI)

मैनपाल 29 अगस्त 2018 को परोल पर जेल से बाहर आया था उसके बाद विदेश भाग गया था और वहीं जाकर अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा था। मैनपाल पर हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। जेल में रहते हुए भी हत्या करने का आरोप है। मैनपाल शुरुआत में ट्रैक्टर रिपेयर का काम सीखता था, लेकिन साल 2000 में अपने चाचा की हत्या के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा।

हरियाणा पुलिस की सूची में मैनपाल बादली नंबर-1 मोस्ट वांटेड बदमाश है। गैंगस्टर मैनपाल बादली को भारत की सुरक्षा एजेसिया जल्द भारत लाने में जुटी है।

End Of Feed