क्राइम

वाराणसी में सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा, स्पा की आड़ में चल रहा था 'धंधा'

वाराणसी में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट को चलाया जा रहा था। पुलिस ने छापा मारकर 5 महिलाओं और 3 पुरुषों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा है।

FollowGoogleNewsIcon

वाराणसी : धर्म नगरी वाराणसी में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट को चलाया जा रहा था। पुलिस ने छापा मारकर 5 महिलाओं और 3 पुरुषों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा है। स्पा सेंटर से यूज्ड और अनयूज्ड कॉन्डम के साथ अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं।

वाराणसी में सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

पुलिस के अनुसार भेलूपुर के तुलसीपुर इलाके में किराए के मकान में अवैध स्पा सेंटर चल रहा था। स्पा सेंटर में आने जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर शक हुआ तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच करने के बाद मंगलवार की रात अचानक स्पा सेंटर पर छापा मारा। अंदर कमरे के हालात देखकर पुलिस के होश फाख्ता हो गए।

स्पा सेंटर के अंदर बने थे केबिन

किराए के मकान में चल रहे स्पा सेंटर में अय्याशी की पूरी व्यवस्था थी। मकान के अंदर छोटे छोटे केबिन बनाए गए थे। केबिन के अंदर कॉन्डम के पैकेट के अलावा शक्तिवर्धक दवाएं रखी गई थीं। छापेमारी के दौरान संचालक टिंकू शर्मा और मकान मालिक ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। फिलहाल पुलिस सेक्स रैकेट को खंगालने में जुटी है। हाल के दिनों में पुलिस ने सेक्स रैकेट के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की है।

End Of Feed