क्राइम

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारा, फिर नीले ड्रम में डाला, अलवर में सनसनीखेज हत्याकांड

पुलिस ने कहा कि सुनीता और जितेंद्र के बीच 4 महीने से अफेयर चल रहा था और दोनों के बीच अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी कुछ दिन पहले हंसराज लग गई थी। इससे परेशान होकर सुनीता और जितेंद्र ने हंसराज को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की।
crime in Alwar

अलवर में सनसनीखेज हत्याकांड (PTI)

Alwar Murder Case: राजस्थान के अरवल में पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास में हंसराज की हत्या के मामले में पुलिस ने हंसराज की पत्नी सुनीता उर्फ लक्ष्मी और उसके प्रेमी जितेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने 15 अगस्त की रात शराब पार्टी की और उसके बाद तकिए से मुंह दबाकर हंसराज की हत्या कर दी। रात भर दोनों हंसराज के शव के पास बैठे रहे। अगले दिन सुबह घर पर रखे नीले ड्रम में हंसराज के शव को डाला फिर उसमें नमक डाल दिया। इसके बाद जितेंद्र अपनी बाइक से सुनीता और उसके तीनों बच्चों को लेकर फरार हो गया।

4 महीने से अफेयर चल रहा था

पुलिस ने कहा कि सुनीता और जितेंद्र के बीच 4 महीने से अफेयर चल रहा था और दोनों के बीच अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी कुछ दिन पहले हंसराज लग गई थी। इसलिए आए दिन हंसराज सुनीता के साथ मारपीट करता था। इससे परेशान होकर सुनीता और जितेंद्र ने हंसराज को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की। खैरथल तिजारा पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने बताया कि 15 तारीख की रात को हंसराज उसकी पत्नी सुनीता और मकान मालिक जितेंद्र ने एक साथ शराब पार्टी की और उसके बाद जितेंद्र और सुनीता ने तकिए से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।

हंसराज का शव ड्रम में डाला

सुबह के समय जब दोनों को होश आया, तो उन्होंने देखा कि हंसराज की मौत हो चुकी है। उन्होंने शव को ठिकाने लगाने की योजना तैयार की। घर में रखे नीले ड्रम में हंसराज के शव को रखा। उसके बाद शव के साथ नमक डाला और ड्रम को कपड़े और पत्थर से ढक दिया। 16 तारीख को जितेंद्र सुनीता व उसके बच्चों को बाइक पर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि जितेंद्र ने पहले सुनीता और उसके बच्चों को घर से बाहर भेजा। उसके बाद वो बाइक लेकर गया। दोनों अलवर के रामगढ़ क्षेत्र स्थित अलावडा में एक ईंट भट्टे पर काम मांगने के लिए पहुंचे। वहां लोगों ने उन्हें पहचान लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

हंसराज के बच्चे परिजनों के हवाले

पुलिस ने बताया कि हंसराज के बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जिस भट्टे पर हंसराज नौकरी करता था उस भट्टे पर जितेंद्र मुनीम का काम करता था। जितेंद्र, सुनीता और हंसराज व उनके बच्चों को लेकर डेढ़ महीने पहले अपने घर लाया और यहां किराए पर रखा था। इस दौरान हंसराज को सुनीता और जितेंद्र के अवैध संबंधों की जानकारी मिल गई थी। इस पर हंसराज ऐतराज करने लगा और सुनीता के साथ मारपीट करता था। इससे परेशान होकर सुनीता और जितेंद्र ने हंसराज को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की।

तीनों मिलकर आए दिन शराब पार्टी करते थे

एसपी ने कहा कि तीनों मिलकर आए दिन शराब पार्टी करते थे। जितेंद्र ने सुनीता हंसराज के बच्चों को अपनाने की बात कही थी इसलिए सुनीता भी उसके साथ रहने के लिए तैयार हो गई। पुलिस ने कहा कि ड्रम में नमक होने के कारण शव पर कई जगह कट के निशान हो गए थे इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि हंसराज के शरीर पर कितने निशान थे और मौत का कारण क्या रहा। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा और उसके बाद आगे की पूछताछ की प्रक्रिया होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited