क्राइम

Madhya Pradesh: अनूपपुर में कुएं से बंधी लाश का रहस्य सुलझा; पहली-दूसरी ने नहीं तीसरी बीवी ने रचा था मर्डर प्लान

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के सकरिया गांव में खेत के पीछे एक कुएं से बंधी और कम्बल में लिपटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय भैयालाल रजक के रूप में हुई। कुछ ही दिनों में पुलिस ने इस हत्या के मामले का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

FollowGoogleNewsIcon

Anuppur Murder Case: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के सकरिया गांव में खेत के पीछे स्थित कुएं में बोरे और कम्बल में लिपटी, रस्सी व साड़ियों से बंधी हुई लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान भैयालाल रजक (60) के रूप में हुई। घटना के कुछ ही दिनों के भीतर कोतवाली पुलिस ने इस अज्ञात हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की तीसरी पत्नी मुन्नी उर्फ विमला रजक, उसके प्रेमी लल्लू उर्फ नारायण दास कुशवाहा और मजदूर धीरज कोल को गिरफ्तार कर लिया।

अनूपपुर भैयालाल रजक हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

मृतक की हुई थी 3 शादियां

जांच में खुलासा हुआ कि भैयालाल रजक की तीन शादियां हुई थीं। पहली पत्नी घर छोड़कर चली गई थी और फिर उसने पहली पत्नी की बहन गुड्डी बाई से विवाह किया लेकिन संतान न होने पर भैयालाल ने छोटी बहन मुन्नी बाई से तीसरी शादी कर ली। इस बीच, पैतृक जमीन के सौदे के सिलसिले में आने-जाने वाले दलाल लल्लू कुशवाहा और मुन्नी बाई के बीच अवैध संबंध बन गए। साथ जीने की चाहत में दोनों ने भैयालाल की हत्या की साजिश रची।

ऐसे रची हत्या की साजिश

30 अगस्त की रात, जब भैयालाल अकेले घर में सो रहे थे, तभी उनके प्रेमी लल्लू और मजदूर धीरज ने लोहे की रॉड से सिर पर हमला करके उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव को बोरे और कम्बल में लपेटा, रस्सी और साड़ियों से बंधा और घर के पीछे खेत में बने कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने कुएं को खाली कर शव के साथ मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया। इस वारदात का खुलासा करने पर डीआईजी शहडोल रेंज सुश्री सविता सोहाने और एसपी मोती उर रहमान ने पुलिस टीम की प्रशंसा की है। टीआई अरविंद जैन समेत पूरी जांच टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

End Of Feed