क्राइम

देश में गजवा-ए-हिन्द के जरिए शरिया कानून लागू करना चाहते थे, ATS ने दो को दबोचा

ATS के अनुसार, अजमल विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से कट्टरपंथी विचारधारा फैला रहा था और राष्ट्र तथा गैर-मुस्लिम समुदायों को निशाना बना रहा था।

FollowGoogleNewsIcon

उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिज़्म स्क्वॉड (ATS) ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा और ठाणे, महाराष्ट्र से देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।व ATS काफी समय से एक व्हाट्सएप ग्रुप 'Reviving Islam' पर नजर रख रही थी, जिसमें तीन एडमिन और लगभग 400 पाकिस्तानी सदस्य थे। इस ग्रुप में एक मोबाइल नंबर उत्तर प्रदेश से जुड़ा पाया गया।

देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में दो गिरफ्तार

बताते हैं कि यह नंबर अमरोहा निवासी अज़मल अली का था। पूछताछ के लिए उसे ATS मुख्यालय बुलाया गया, जहां उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया और यह भी माना कि वह केवल 'Reviving Islam' ग्रुप ही नहीं, बल्कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए भी पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में था।

अजमल ने यह भी खुलासा किया कि वह एक इंस्टाग्राम आईडी से जुड़ा था

End Of Feed