दिल्ली

Delhi Crime: पत्नी की हत्या कर फरार हुआ था शख्स, 21 साल बाद कानून के लंबे हाथ उसकी गर्दन तक पहुंच ही गए

दिल्ली के जहांगीरपुरी में साल 2004 में पत्नी की हत्या कर फरार हुआ आरोपी वीरपाल आखिरकार 21 साल बाद लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया। वह पहचान बदलकर लखनऊ में रह रहा था और गिरफ्तारी के समय वह मजदूरी कर रहा था।
arrested handcuff

21 साल बाद गिरफ्तार हुआ पत्नी का हत्यारा (फोटो - AI)

कहते हैं कानून के हाथ लंबे होते हैं, वह देर से ही सही, लेकिन गुनहगार की गर्दन तक पहुंच ही जाते हैं। ऐसा ही हुआ है साल 2004 के एक हत्या के मामले में। अपनी पत्नी की हत्या करके फरार होने वाले शख्स को पुलिस ने पूरे 21 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शख्स ने अपना जुर्म कुबूल भी कर लिया है।

वीरपाल उर्फ मैजू दिल्ली के जहांगीरपुरी में रहता था और साल 2004 में अपनी पत्नी की हत्या करके फरार हो गया था। आखिरकार 21 साल बाद वह क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आ ही गया। वीरपाल, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का निवासी है, 2005 में कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया था। उसने अपनी पहचान बदलकर लखनऊ में विजय उर्फ रामदयाल के नाम से रहना शुरू किया और अपने गांव से सभी रिश्ते तोड़ लिए थे।

घटना 22 सितंबर 2004 की है, जब जहांगीरपुरी थाना पुलिस को खबर मिली कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चे पर जानलेवा हमला किया है। घटनास्थल पर महिला खून से लथपथ मिली और बच्चे ने पिता वीरपाल और चाचा सुरेश को पहचान लिया। सुरेश को तुरंत गिरफ्तार कर आजीवन कारावास की सजा मिल गई, लेकिन वीरपाल फरार हो गया।

ये भी पढ़ें - जानलेवा चाइनीज मांझा बेचने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, 660 रोल प्रतबंधित मांझा भी जब्त

क्राइम ब्रांच ने तकनीकी और मैनुअल निगरानी के जरिए वीरपाल की तलाश जारी रखी और लखनऊ में उसके ठिकाने का पता लगाकर छापा मारा। पूछताछ में उसने अपना पराध स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तारी तक वह दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम कर रहा था और तीसरी शादी भी कर चुका था, जिससे उसकी तीन बेटियां हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited