क्राइम

Meerut: शोभायात्रा के दौरान युवक की चाकू मारकर हत्या, आपसी विवाद में ली जान

Meerut Murder: मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में देर रात गणेश विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान एक 12 वर्षीय युवक की बाइक सवार हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है और हत्या की आपसी विवाद बताया है।

FollowGoogleNewsIcon

Meerut Murder: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र में गणेश विसर्जन के लिए जा रही शोभायात्रा के दौरान एक युवक पर कुछ बाइक सवार हमलावरों ने हमला कर दिया। इस घटना से शोभायात्रा में सनसनी फैल गई। हमलावरों ने धारदार हथियार से युवक पर हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मेरठ में आपसी विवाद में युवक की हत्या (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

पुलिस ने मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय बॉबी के रूप में कि है। देर रात शोभायात्रा के दौरान पुराने विवाद को लेकर एक युवक ने बॉबी की हत्या करने के इरादे से उस पर हमला किया था। गणेश विसर्जन के मौके का फायदा उठाकर आरोपी वहां से तुरंत फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। इस बीच भीड़ ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। पुलिस के होते हुए इस तरह की घटना होना लापरवाही का नतीजा माना जाता रहा है।

आपसी विवाद ने ली युवक की जान

बताया जा रहा है कि बॉबी का शेखर नामक एक युवक से विवाद था। वह दोनों एक जिम जाते थे, जहां किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार, घटना वाले दिन भी किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। इस विवाद के चलते शेखर ने शोभायात्रा के दौरान बॉबी की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसपी देहात मेरठ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

End Of Feed