• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
एजुकेशन

AP Inter Results 2025 OUT: एपी इंटर रिजल्ट resultsbie.ap.gov.in पर हुए घोषित, देखें WhatsApp से चेक करने का तरीका व कैसे मिलेगी मार्कशीट

AP Inter Results 2025 Declared: एपी इंटर रिजल्ट 2025 की घोषणा कर दी गई है। इन रिजल्ट को bieap.gov.in व resultsbie.ap.gov.in पर से देखा जा सकता है। एपी इंटर फर्स्ट ईयर 2025 परीक्षाएं 1 मार्च से 19 मार्च तक हुईं, जबकि एपी इंटर फर्स्ट ईयर 2025 की परीक्षाएं 3 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की गईं थीं।

Follow
GoogleNewsIcon

AP Inter 1st Year and 2nd Year Results 2025: Board of Intermediate Education, Andhra Pradesh AP Intermediate 1st 2nd Year Results 2025 जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in व resultsbie.ap.gov.in पर से रिजल्ट देख सकते हैं। हालांकि खबर में भी डायरेक्ट लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक करके रोल नंबर का उपयोग करके अपना स्कोर देख सकेंगे।

Manabadi AP Inter Results 2025 OUT

एपी इंटर रिजल्ट resultsbie.ap.gov.in पर हुए घोषित

एपी इंटर रिजल्ट हुए जारी, लड़कियों का 81 तो लड़कों का 75 प्रतिशत गया रिजल्ट

बता दें, बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BIEAP) ने एपी इंटर फर्स्ट ईयर 2025 परीक्षाएं 1 मार्च से 19 मार्च तक, जबकि एपी इंटर सेकंड ईयर 2025 की परीक्षाएं 3 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित कराई थी।

AP Inter Results 2025 Download करने के लिए, छात्रों को अपने हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

देखें आधिकारिक ट्वीट

AP Inter Results 2025 1st Year, AP Inter Results 2025 2nd Year कैसे देखें?

एपी इंटर प्रथम, द्वितीय वर्ष के रिजल्ट 2025 ऑनलाइन चेक करने का तरीका:

  • आधिकारिक साइट पर जाएं bieap.gov.in
  • होमपेज पर 'AP Inter Results 2025 Link' पर क्लिक करें।
  • अपनी कक्षा चुनें: प्रथम वर्ष या द्वितीय वर्ष।
  • अपना हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें।
  • स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ आएगा।

AP Inter Results 2025: WhatsApp के जरिए कैसे देखें?

WhatsApp के जरिए: व्हाट्सएप (Mana Mitra Service) पर 9552300009 पर "Hi" लिखकर भेजें।

AP Inter Results 2025: किन डिटेल्स को करें चेक

किसी भी समस्या से बचने के लिए, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने रिजल्ट कार्ड पर निम्नलिखित जानकारी जरूर चेक करें:

  • नाम
  • रोल नंबर
  • विषय और कोड
  • पासिंग स्टेटस

कहां से मिलेगी मार्कशीट

छात्रों ध्यान दें, एपी इंटर रिजल्ट 2025 कार्ड अनंतिम यानी अस्थाई हैं, और उन्हें प्राप्त होने के बाद अपने स्कूल प्राधिकारियों से मूल मार्कशीट एकत्र करना आवश्यक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
नीलाक्ष सिंह author

लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed